Home Photos MIT, शिकागो से कोलंबिया यूनिवर्सिटी तक, फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन |Photos
MIT, शिकागो से कोलंबिया यूनिवर्सिटी तक, फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन |Photos
Pro-Palestine Protests: अमेरिका से शुरू हुए प्रदर्शन की गूंज अब यूरोप और एशियाई देशों के कॉलेजों में भी सुनाई दे रही है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
MIT, शिकागो से कोलंबिया यूनिवर्सिटी तक, फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन|Photos
(फोटो: पीटीआई)
✕
advertisement
इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच जंग जारी है. फिलिस्तीन के समर्थन में दुनियाभर में आवाजें उठ रही हैं. अमेरिका के अलग-अलग कॉलेजों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हुए करीब तीन हफ्ते हो चुके हैं. इसकी गूंज अब यूरोप और एशियाई देशों सहित दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भी सुनाई दे रही है.
शिकागो विश्वविद्यालय और कैम्ब्रिज में MIT के अलावा, कोलंबिया विश्वविद्यालय और रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन में विरोध-प्रदर्शन आयोजित हुए. प्रदर्शनकारी डेनमार्क, फिनलैंड, इटली, स्पेन आदि सहित यूरोपीय देशों में भी इकट्ठा हुए हैं.
शिकागो यूनिवर्सिटी के कैंपस में प्रदर्शनकारी छात्रों ने कई दिनों तक फिलिस्तीन के समर्थन में कैंप लगाए. यूनिवर्सिटी प्रशासन की चेतावनी के बावजूद छात्र पीछे नहीं हटे.
(फोटो: पीटीआई)
शिकागो यूनिवर्सिटी और कैम्ब्रिज में MIT के अलावा, कोलंबिया विश्वविद्यालय और रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन में विरोध-प्रदर्शन आयोजित हुए. प्रदर्शनकारियों ने डेनमार्क, फिनलैंड, इटली, स्पेन आदि सहित यूरोपीय देशों में भी इकट्ठा हुए हैं.
(फोटो: पीटीआई)
गाजा में इजरायल के युद्ध और लेबनान में उसके लगातार हमलों को रोकने की मांग करते हुए बेरुत में अमेरिकी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पोस्टर-बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
(फोटो: पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
6 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला कार्यक्रम के दौरान फिलिस्तीन समर्थकों को गिरफ्तार किया गया.
(फोटो: पीटीआई)
द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 1,000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने मैनहट्टन में मार्च किया.
(फोटो: पीटीआई)
लॉस एंजिल्स में 1 मई को फिलिस्तीन और इजरायल समर्थकों के बीच रात भर हुए टकराव के बाद प्रदर्शनकारी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में जमा हुए.
(फोटो: पीटीआई)
27 अप्रैल को जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंटस ने इजरायल-हमास युद्ध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.