Home Photos ISRO की अंतरिक्ष में एक और सफल उड़ान, सिंगापुर की 7 सैटेलाइट्स लॉन्च| Photos
ISRO की अंतरिक्ष में एक और सफल उड़ान, सिंगापुर की 7 सैटेलाइट्स लॉन्च| Photos
ISRO Satellite Launch: इस मिशन से पहले, इसरो ने 14 जुलाई को चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी रॉकेट सिंगापुर के सात उपग्रहों के साथ रवाना हुआ.
फोटो- ISRO ट्विटर
✕
advertisement
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-3 के बाद एक और कमाल किया है. रविवार, 30 जुलाई को ISRO ने सिंगापुर की 7 सैटेलाइट्स की सफल लॉन्चिंग की. श्रीहरिकोटा केंद्र से PSLV-C56 रॉकेट का प्रक्षेपण किया गया है. ISRO की ओर से बताया गया है कि मिशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. PSLV-C56 ने सभी सातों सैटेलाइट को उनकी कक्षाओं में स्थापित कर दिया है.
ISRO ने रविवार, 30 जुलाई की सुबह 6:30 बजे सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं. 228.6 टन वजनी, 44.4 मीटर लंबे PSLV-C56 रॉकेट ने सात उपग्रहों के साथ श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन केंद्र से उड़ान भरी.
फोटो- ISRO ट्विटर
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा 1999 के बाद से अब तक अपने रॉकेटों के साथ 36 देशों के 431 विदेशी उपग्रहों को लॉन्च किया गया है.
फोटो- ISRO ट्विटर
इस लॉन्चिंग में DS-SAR मुख्य सैटेलाइट है. इसे सिंगापुर की DSTA और ST इंजीनियरिंग ने विकसित किया गया है. DS-SAR में सिंथेटिक अपर्चर राडार पेलोड है. जिसे इजरायल एयरोस्पेस इंडिस्ट्रीज ने बनाया है. यह सैटेलाइट किसी भी मौसम में दिन हो या रात तस्वीरें लेता रहेगा.
फोटो- ISRO ट्विटर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
DS-SAR के साथ ही 6 अन्य सैटेलाइट्स को भी लॉन्च किया गया है. जिसमें VELOX-AM, ARCADE, SCOOB-II, NuLIoN, Galassia-2 और ORB-12 STRIDER शामिल है.
फोटो- ISRO ट्विटर
उड़ान के ठीक 21 मिनट बाद, PSLV-C56 राॅकेट से DS-SAR सैटेलाइट अलग हो गया और इसके बाद अन्य उपग्रह भी अपनी कक्षा में स्थापित हो गए.
फोटो- ISRO ट्विटर
लगभग दो सप्ताह के अंतराल में इसरो की यह दूसरी सफलता है. 14 जुलाई को इसरो ने सफलतापूर्वक चंद्रयान-3 को कक्षा में स्थापित किया था.
फोटो- ISRO ट्विटर
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी का इस साल ये तीसरा कॉमर्शियल मिशन है. इसरो ने इससे पहले मार्च में LVM-3 रॉकेट से ब्रिटेन के वन-वेव (ONE-WAVE) से जुड़े 36 उपग्रहों को लॉन्च किया था. इसके बाद अप्रैल में पीएसएलवी रॉकेट से सिंगापुर के 2 उपग्रहों को लॉन्च किया गया था.