Home Photos जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत- तस्वीरों में हादसे का भयावह मंजर
जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत- तस्वीरों में हादसे का भयावह मंजर
Jammu Kashmir Accident: PMNRF से मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
जम्मू - कशमीर के डोडा जिले में बुधवार,15 नवंबर बड़ा हादसा हुआ. बग्गर इलाके के त्रांगल में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
जम्मू-कशमीर (Jammu Kashmir) के डोडा जिले में बुधवार,15 नवंबर बड़ा हादसा हुआ. बग्गर इलाके के त्रांगल में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इसमें 36 लोगों की मौत हो गई है और करीब 19 घायल हैं. बस किश्तवाड़ से जम्मू की तरफ जा रही थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है. उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायल के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं."
जम्मू-कश्मीर के डोडा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. हादसे में 36 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
जानकारी के मुताबिक, बस किश्तवाड़ से जम्मू की तरफ जा रही थी.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है. उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायल के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
प्रत्येक मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायका का ऐलान किया गया है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.