advertisement
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा जिले में बुधवार (15 नवंबर) को एक बस के 400 फीट गहरी खाई में गिरने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने X पर लिखा, "दुर्घटनास्थल से डीसी डोडा हरविंदर सिंह द्वारा अपडेट साझा करते हुए दुख हुआ. दुर्भाग्य से 36 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए, जिनमें से 6 घायल गंभीर हैं. घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा रहा है. आवश्यकता के अनुसार जीएमसी जम्मू द्वारा हरसंभव मदद की जा रही है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना."
अधिकारियों ने कहा कि पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 वाली बस कथित तौर पर लगभग 40 यात्रियों को ले जा रही थी, यह बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 30 फीट नीचे गिर गई.
अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद कर लिए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में भर्ती कराया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है. उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे."
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा, प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त और जिला प्रशासन को निर्देश दिया."
IANS ने आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डोडा जिले के असेर में यात्री बस का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में गिर गई.
डोडा जिले में एक सप्ताह में यह दूसरी सड़क दुर्घटना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)