जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में ताजा बर्फबारी (Snowfall) के बाद से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट भी देखने को मिली है, पर्यटक भी इसका खूब लुत्फ ले रहे हैं. जम्मू से करीब 120 किलोमीटर दूर बर्फ से ढकी नाथाटॉप (Nathatop) की सैर भी लोगों को खूब आंनद दे रही है. ताजा बर्फबारी के बाद नाथाटॉप का नजारा भी देखने वाला है. वहीं जम्मू और कश्मीर में रात भर हुई भारी बर्फबारी और बारिश के कारण प्रमुख राजमार्ग (Highway) बंद कर दिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)