जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) की दीवारें रंगी हुई हैं और JNU की दीवारें पोस्टर और पेंटिंग के लिए लोकप्रिय भी हैं. कहीं मौजूदा सरकार के खिलाफ अवाजें उठाते हुए तो कहीं इंकलाब नारे से लिखी हुई. जेनयू की दीवारें बोलती हैं चीखती हैं. दबे मुद्दों पर बहस करती हैं, किसी बात पर सहमत और असहमत भी होती हैं. कला एक ऐसा जरिया है जो स्वतंत्र हैं. अब इन 'जिंदा दीवारों' को मारा जा रहा है बोलती हुई दीवारों को मौन कराया जा रहा. ये दीवारें सवाल करती थीं पर अब सवालों को छिपाया जा रहा है, पोस्टर और पेंटिंग को हटाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)