Home Photos Jawan देख ली? डायरेक्टर एटली की इन 5 फिल्मों को भी आप ना नहीं कह पाएंगे| Photos
Jawan देख ली? डायरेक्टर एटली की इन 5 फिल्मों को भी आप ना नहीं कह पाएंगे| Photos
Shah Rukh Khan को लीड लेकर 'जवान' डायरेक्ट करने वाले Atlee की हर फिल्म हिट साबित हुई है
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
एटली के जवान के एक दृश्य में शाहरुख खान
Altered by The Quint
✕
advertisement
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म Jawan बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई इसके बारे में बात कर अपने विचार शेयर कर रहा है. इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म के डायरेक्टर एटली की भी हो रही है. अगर आपने 'जवान' देखी है, और डायरेक्टर एटली की अबतक की फिल्मों के बारे में जानना चाहते हैं..तो हम हैं न.
जब मास सिनेमा की बात आती है, तो एटली की थेरी(2016) फिल्म का नाम सबसे पहले आता है. इस फिल्म में लीड एक्टर थलापति विजय थे. इस फिल्म ने रिकॉर्ड-तोड़ कमाई की. इस फिल्म का हिंदी वर्जन जब टीवी पर ऑनएयर हुआ, तो हिंदीभाषी लोगों ने भी इसे खूब पसंद किया.
(Photo Courtesy: YouTube)
थेरी के बाद एटली और थलापति विजय की फिल्म 'मर्सल' (2017) आई. इस फिल्म ने डिमोनेटाइजेशन और जीएसटी जैसे मुद्दों को उठाया था. यह काफी विवादित फिल्म रही थी.
(Photo Courtesy: YouTube)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
साल 2013 में आई राज-रानी से ही एटली ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म में नयनतारा और आर्य ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह एक रोमांटिक फिल्म थी.
(Photo Courtesy: YouTube)
2013 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म मुगापुथागम (Mugaputhagam) बनाई थी. एटली की मास सिनेमा फिल्मों में इसकी गिनती होती है. भले ही यह फिल्म इतनी पॉपुलर नहीं है, लेकिन इस फिल्म में एटली के डायरेक्शन ने जो टच दिया है, वो देखने लायक है .
(Photo Courtesy: YouTube)
एटली ने थलापति विजय के साथ लगातार 3 फिल्में बनाई थीं. बिगिल उनकी तीसरी फिल्म थी. इस फिल्म की तुलना शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' से की गई. फिल्म महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करती है. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.