Home Photos कंगना रनौत ने सोमनाथ के दर पर टेका मत्था, द्वारिकाधीश के भी किए दर्शन| Photos
कंगना रनौत ने सोमनाथ के दर पर टेका मत्था, द्वारिकाधीश के भी किए दर्शन| Photos
कंगना रनौत की नई फिल्म तेजस हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म ने अब तक मात्र 5.60 करोड़ की कमाई की है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
कंगना रनौत ने सोमनाथ के दर पर टेका मत्था, द्वारिकाधीश के भी किए दर्शन| Photos
फोटो- Kangana Ranaut/X
✕
advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) गुजरात के दौरे पर हैं. शुक्रवार, 3 नवंबर को कंगना सोमनाथ मंदिर पहुंची और पूजा-पाठ की. इस दौरान कंगना ने श्री कृष्ण मोक्ष भूमि का भी दर्शन किया.
इससे पहले गुरुवार, 2 नवंबर को कंगना ने श्री द्वारिकाधीश के भी दर्शन किए. उन्होंने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा, "कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिंताएं टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों."
बता दें कि हाल ही में कंगना की नई फिल्म 'तेजस' रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. फिल्म ने अब तक मात्र 5.60 करोड़ की कमाई की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शुक्रवार, 3 नवंबर को सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए.
फोटो- Kangana Ranaut/X
श्री कृष्ण मोक्ष भूमि के दर्शन करते हुए कंगना रनौत.
फोटो- Kangana Ranaut/X
कंगना ने सोमनाथ मंदिर में राम नाम की पुस्तक में राम जी का नाम लिखा.
फोटो- Kangana Ranaut/X
कंगना ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद एक्स लिखा, "स्थानीय कर्मचारियों के सहयोग से सोमनाथ के राम मंदिर में जाना हुआ. सभी सहयोगी और कर्मचारियों का आभार."
फोटो- Kangana Ranaut/X
एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ उनकी बहन रंगोली भी साथ थीं.
फोटो-
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इससे पहले 2 नवंबर को कंगना ने द्वारकाधीश मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया.
फोटो- Kangana Ranaut/X
कंगना ने एक्स पर लिखा, "कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूं, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिंताएं टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों."
फोटो- Kangana Ranaut/X
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई."
फोटो- Kangana Ranaut/X
कंगना रनौत की 27 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कलेक्शन नहीं कर सकी है. फिल्म ने अब तक मात्र 5.60 करोड़ की कमाई की है.