बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राजनीति में शामिल होने की बात की है और यह भी कहा है कि अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है तो वह जरूर आगामी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Elections) के विधानसभा चुनाव में लड़ेंगी. उधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP JP Nadda) ने भी कहा है कि कंगना का पार्टी में स्वागत है.
टीवी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि अगर उन्हें बीजेपी से टिकट मिलता है तो वह अगले महीने होने वाले हिमाचल प्रदेश चुनाव में मंडी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
कंगना ने कहा कि, "जो भी स्थिति होगी... अगर सरकार मेरी भागीदारी चाहती है, तो मैं हर तरह की भागीदारी के लिए तैयार हूं... यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि हिमाचल प्रदेश के लोग या पार्टी मुझसे चुनाव लड़वना चाहते हैं. मुझे कोई समस्या नहीं होगी. निश्चित रूप से, यह मेरा सौभाग्य होगा."
उन्होंने कहा कि, मैं चाहती हूं कि दूसरे भी आगे आएं जो मेहनती हैं. हालांकि इस महीने की शुरुआत में ही कंगना ने कहा था कि पेशेवर रूप से राजनीति में आने की उनकी कोई योजना नहीं है क्योंकि वह अपने फिल्मी करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.
कंगना बीजेपी में होना चाहती है शामिल, जेपी नड्डा ने क्या कहा?
कंगना रनौत के राजनीति में आने को लेकर आजतक से बातजीत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कंगना का स्वागत है. जेपी नड्डा ने कहा कि हम तो निश्चित तौर पर चाहते हैं कि वो आएं. वो पीएम मोदी के कामों से प्रभावित हैं. उनका बीजेपी में स्वागत, अभिनंदन है.
कंगना के चुनाव लड़ने के सवाल पर नड्डा बोले कि कहा यह मेरे अकेले का निर्णय नहीं होता है. कंगना पार्टी में आएं, उस समय पार्टी निर्णय लेगी. किसी को भी हम कंडीशनल नहीं लेते हैं. हम किसी से कोई कमिटमेंट करके शामिल नहीं करते हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि, यहां (बीजेपी में) सबके लिए जगह है. लेकिन किस जिम्मेवारी पर काम करना है यह पार्टी तय करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)