ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kangana Ranaut मंडी विधानसभा से चुनाव लड़ सकती हैं? जानें जेपी नड्डा का जवाब

Kangana Ranaut ने कहा अगर उन्हें बीजेपी से टिकट मिलता है तो वह हिमाचल के मंडी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राजनीति में शामिल होने की बात की है और यह भी कहा है कि अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है तो वह जरूर आगामी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Elections) के विधानसभा चुनाव में लड़ेंगी. उधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP JP Nadda) ने भी कहा है कि कंगना का पार्टी में स्वागत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीवी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि अगर उन्हें बीजेपी से टिकट मिलता है तो वह अगले महीने होने वाले हिमाचल प्रदेश चुनाव में मंडी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

कंगना ने कहा कि, "जो भी स्थिति होगी... अगर सरकार मेरी भागीदारी चाहती है, तो मैं हर तरह की भागीदारी के लिए तैयार हूं... यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि हिमाचल प्रदेश के लोग या पार्टी मुझसे चुनाव लड़वना चाहते हैं. मुझे कोई समस्या नहीं होगी. निश्चित रूप से, यह मेरा सौभाग्य होगा."

उन्होंने कहा कि, मैं चाहती हूं कि दूसरे भी आगे आएं जो मेहनती हैं. हालांकि इस महीने की शुरुआत में ही कंगना ने कहा था कि पेशेवर रूप से राजनीति में आने की उनकी कोई योजना नहीं है क्योंकि वह अपने फिल्मी करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

0

कंगना बीजेपी में होना चाहती है शामिल, जेपी नड्डा ने क्या कहा? 

कंगना रनौत के राजनीति में आने को लेकर आजतक से बातजीत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कंगना का स्वागत है. जेपी नड्डा ने कहा कि हम तो निश्चित तौर पर चाहते हैं कि वो आएं. वो पीएम मोदी के कामों से प्रभावित हैं. उनका बीजेपी में स्वागत, अभिनंदन है.

कंगना के चुनाव लड़ने के सवाल पर नड्डा बोले कि कहा यह मेरे अकेले का निर्णय नहीं होता है. कंगना पार्टी में आएं, उस समय पार्टी निर्णय लेगी. किसी को भी हम कंडीशनल नहीं लेते हैं. हम किसी से कोई कमिटमेंट करके शामिल नहीं करते हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि, यहां (बीजेपी में) सबके लिए जगह है. लेकिन किस जिम्मेवारी पर काम करना है यह पार्टी तय करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×