Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Kapil Dev: 65 के हुए 'हरियाणा हरिकेन' कैसा रहा '83' वर्ल्डकप के हीरो का सफर।Photos

Kapil Dev: 65 के हुए 'हरियाणा हरिकेन' कैसा रहा '83' वर्ल्डकप के हीरो का सफर।Photos

Kapil Dev b'day: कपिल देव 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की कप्तानी की. सभी बाधाओं के बावजूद, टीम ने विश्व कप जीता.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Kapil Dev b'day: 'हरियाणा हरिकेन' हुए 65 के, देखें 83 वर्ल्ड कप के हीरो का सफर- Photos</p></div>
i

Kapil Dev b'day: 'हरियाणा हरिकेन' हुए 65 के, देखें 83 वर्ल्ड कप के हीरो का सफर- Photos

Photo- IG/
therealkapildev

advertisement

Kapil Dev b'day: 6 जनवरी को कपिल देव का 65वां जन्मदिन है. कपिल देव 1978 में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए थे. बमुश्किल पांच साल बाद, उन्होंने 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की कप्तानी की. सभी बाधाओं के बावजूद, टीम ने विश्व कप जीता, और जैसे ही कपिल ने प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती, भारतीय क्रिकेट टीम ने एक नई कल्पना की पटकथा लिखी. कपिल देव ने न केवल विश्व कप जीता था बल्कि अपनी आकांक्षाओं और आत्मसम्मान को आगे बढ़ाकर युवाओं की एक नई पीढ़ी को सशक्त भी बनाया था. चलिए उनके जन्मदिन पर उनके जीवन के सफर के बारे में जानते हैं...

आज कपिल देव का 65वां जन्मदिन है. एक असाधारण व्यक्ति और एक अभूतपूर्व क्रिकेटर जिसका करियर ढ़ेर सारी उपलब्धियों से भरा है.

Photo- IG/
therealkapildev

कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था. पिता का नाम राम लाल निखंज और मां का नाम राजकुमारी था.

Photo- IG/
therealkapildev

कपिल देव ने 16 अक्टूबर 1978 को फैसलाबाद, पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. बमुश्किल पांच साल बाद, उन्होंने 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की कप्तानी की. सभी बाधाओं के बावजूद, टीम ने विश्व कप जीता.

Photo- IG/
therealkapildev

कपिल का करियर प्रभावशाली उपलब्धियों से भरा है. उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए, जबकि एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट में उन्होंने 225 मैचों में 253 विकेट लिए. वह भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं. उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन, जिनमें आठ शतक शामिल हैं. वहीं, 225 वनडे मैचों में 3,783 रन और एक शतक के साथ बनाए.

Photo- IG/
therealkapildev

कपिल देव दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑलराउंडर के रूप में 4,000 टेस्ट रन और 400 टेस्ट विकेट हासिल किया है. वह 100 विकेट (21 साल की उम्र में), 200 विकेट (24 साल की उम्र में) और 300 विकेट (27 साल की उम्र में) लेने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर भी थे.

Photo- IG/
therealkapildev

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कपिल देव ने चार किताबें लिखी हैं - तीन आत्मकथात्मक और एक किताब सिख धर्म पर. आत्मकथात्मक बुक्स में शामिल हैं - बाय गॉड्स डिक्री जो 1985 में आई, क्रिकेट माई स्टाइल 1987 में, और स्ट्रेट फ्रॉम द हार्ट 2004 में. उनकी नवीनतम पुस्तक जिसका शीर्षक वी, द सिख्स है, 2019 में प्रकाशित हुई.

Photo- IG/
therealkapildev

देव ने 1980 में रोमी भाटिया से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी अमिया देव है, जिसका जन्म 16 जनवरी 1996 को हुआ.

Photo- IG/
therealkapildev

कपिल देव का क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड से भी गहरा नाता है. कपिल ने दिल्लगी... ये दिल्लगी, इकबाल, चैन खुली की मैं खुली और मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में छोटे रोल में नजर आये हैं. 24 December 2021 को रिलीज हुई फिल्म "83" जो1983 के वर्ल्ड कप के जीत पर बनी थी. इस फिल्म मे कपिल का रोल रणवीर सिंह ने निभाया था.

Photo- IG/
therealkapildev

1983 के विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट को चार चांद लग गए, जिसकी बीज कपिल के नेतृत्व में बोए गए थे.

Photo- IG/
therealkapildev

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Jan 2024,01:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT