Home Photos दिल्ली पहुंची कर्नाटक सरकार, केंद्र के खिलाफ जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन |Photos
दिल्ली पहुंची कर्नाटक सरकार, केंद्र के खिलाफ जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन |Photos
Jantar Mantar Protest: कर्नाटक सरकार का आरोप है कि केंद्र हमें न तो टैक्स का हिस्सा दे रही और न ही आर्थिक मदद कर रही है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली पहुंची सिद्धारमैया सरकार
फोटो-क्विंट हिंदी
✕
advertisement
कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार ( 7 फरवरी) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे. कर्नाटक सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार हमें न तो टैक्स का हिस्सा दे रही है और न ही आर्थिक मदद. इस प्रदर्शन को "चलो दिल्ली" नाम दिया गया है. देखिए प्रदर्शन की तस्वीरें
कर्नाटक सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
विरोध प्रदर्शन में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे भी मौजूद हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)
मंत्री प्रियंक खरगे ने कहा कि हमारी 4- 5 मांगें हैं जिसके लिए हम आज जंतर-मंतर पर जुटे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)
मीडिया से बात करते हुए मंत्री प्रिंयक खरगे ने बताया कि चार-पांच मांगें हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रियांक ने कहा, "टैक्स का हस्तांतरण, हमें सूखा राहत राशि नहीं मिल रही है. केंद्र को समझना चाहिए कि कर्नाटक एक आर्थिक महाशक्ति है."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
प्रियांक ने आगे कहा, "हम यहां करों के हस्तांतरण पर कन्नड़ लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए हैं. प्रदेश को सूखा राहत राशि भी प्रदान नहीं की गई है."
(फोटो: क्विंट हिंदी)
दिल्ली के जंतर मंतर पर अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार न कहा कि कर्नाटक दूसरा सबसे बड़ा राज्य है जो इस देश को सबसे अधिक राजस्व दे रहा है
(फोटो: क्विंट हिंदी)
कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडूराव ने कहा- हमने अकाल के दौरान केंद्र के पास कई अर्जी लगाईं, लेकिन हमें एक रुपया नहीं मिला.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि हम अपना अधिकार चाहते हैं.