Home Photos Kartik Aryan आज भी मां से लेते हैं पॉकेट मनी, कहा-अकाउंट में कितने पैसे, पता नहीं
Kartik Aryan आज भी मां से लेते हैं पॉकेट मनी, कहा-अकाउंट में कितने पैसे, पता नहीं
Kartik Aryan आने वाले दिनों में कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म चंदू चैंपियन में देखे जायेंगे. फिल्म जून 2024 में रिलीज होने की संभावना है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Kartik Aryan आज भी मां से लेते हैं पॉकेट मनी, कहा- पैसे के लिए मैं मां के भरोसे हूं|Photos
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट 2024 (Interim budget 2024) पेश किया. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और बजट की बात हो रही है. पिछले दिनों बाॅलिबुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने फिल्म 'कंपेनियन' (Film companion) के दिए अपने इंटरव्यू में पैसे से संबंधित सवाल का जवाब हुए कहा " मुझे नहीं पता कि उनके बैंक अकाउंट में कितने पैसे हैं. मेरे फाइनेंस का सारा लेखा-जोखा मेरी मां माला तिवारी (Mala Tiwari) संभालती हैं.
कार्तिक आर्यन ने यह भी कहा कि उन्हें जब भी कुछ खरीदना होता है तो पहले अपनी मां की इजाजत लेनी पड़ती है. “मेरी मां मेरे पैसे संभालती है. मुझे नहीं पता कि मेरे अकाउंट में कितने पैसे हैं या पैसे हैं या नहीं...
(फोटो:@IG/kartikaaryan)
एक बार की बात है - मैं अपने जन्मदिन पर कार खरीदना चाहता था, लेकिन मम्मी ने यह कहकर मना कर दिया कि पैसे नहीं हैं. शायद अगले साल या कुछ समय बाद, लेकिन अभी नहीं ले सकते.'
(फोटो:@IG/kartikaaryan)
कार्तिक ने आगे कहा- मेरी मां जो कहती .है उस पर विश्वास करने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि मुझे यह भी नहीं पता कि मेरे पास कितना पैसा है, इसकी जांच कहां करूं, मुझे नहीं पता कि कौनसे बैंक अकाउंट है.
(फोटो:@IG/kartikaaryan)
कार्तिक की मां उन्हें हर महीने खर्च क्यों देती है, इसका जवाब देते हुए कार्तिक बताते हैं " मेरी मां नहीं चाहती है कि मैं खराब हो जाऊं. वह सोचती है कि मैं अभी भी खराब हो सकता हूं. मैंने अपना जीवन वहां बिताया है कमाई से अधिक खर्च किया है.
(फोटो:@IG/kartikaaryan)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कार्तिक आगे बताते हैं, मुझे लगता है कि वह इस विचार की आदी हो चुकी है कि इसे पॉकेट मनी पर ही ही रखो, तब ही इसमें सुधार रहेगा.
(फोटो:@IG/kartikaaryan)
एक्टर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' है, जिसके निर्देशक कबीर खान हैं.