ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kartik Aryan और करण जौहर ने मिलाया हाथ, एक्टर के जन्मदिन पर फिल्ममेकर का बड़ा ऐलान

Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन की अनटाइटल्ड फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और निर्देशक-निर्माता करण जौहर (Karan Johar) एक साथ काम करने जा रहे हैं. बुधवार, 22 नवंबर को कार्तिक आर्यन के जन्मदिन के मौके पर करण जौहर ने एक नई मूवी की घोषणा की है. इस फिल्म को संदीप मोदी (Sandeep Modi) डायरेक्ट करेंगे. बता दें कि संदीप, सुष्मिता सेन अभिनीत OTT सीरीज 'आर्या' और आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर अभिनीत 'द नाइट मैनेजर' को डायरेक्ट कर चुके हैं. आर्यन के साथ उनकी नई फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्तिक के बर्थडे पर बड़ा ऐलान

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, आज के खास दिन की शुरुआत कुछ गुड न्यूज के साथ!! असाधारण प्रतिभाशाली संदीप द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए धर्मा मूवीज और बालाजी मोशन पिक्चर के एक साथ आने की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित हूं."

करण ने आगे लिखा, "मैं इस कहानी के लिए हमारे हीरो के रूप में सुपर टैलेंटेड कार्तिक आर्यन के नाम का ऐलान करते हुए एक्साइटेड महसूस कर रहा हूं. फिल्म 15 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी."

Kartik Aaryan Birthday: कार्तिक आर्यन की अनटाइटल्ड फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.

करण जौहर ने भूल भुलैया-2 स्टार को शुभकामनाएं देते हुए आगे लिखा की "कार्तिक, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं, हमारा सहयोग यहां से और मजबूत होता जाए और बड़े पर्दे पर जादू पैदा करना कभी बंद न करे."

कार्तिक ने अपने एक्स अकांउट पर लिखा की "शौर्य और बलिदान से भरा हमारे गौरवशाली भारतीय इतिहास का एक अविस्मरणीय अध्याय (unforgettable chapter) अब मेरे जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है, यह विषय मेरे दिल के करीब है. एक नई सफर शुरू करने के लिए बेहद गौरवान्वित और उत्साहित हूं.''

बता दें कि इससे पहले कार्तिक और करण के बीच तब दूरियां बढ़ गई थी, जब कार्तिक ने 'दोस्ताना-2' फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. दोस्तान-2 करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बन रही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×