Home Photos UP: कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर|Photos
UP: कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के आरोपियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर|Photos
Uttar Pradesh: पुलिस ने इस मामले में 21 सितंबर को आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के आरोपियों के घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
क्विंट हिंदी
✕
advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के आरोपियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. 15 सितंबर को मोहिद्दीनपुर गौस गांव में आरोपियों ने बेटी, दामाद व पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पट्टे की जमीन के खातिर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में 21 सितंबर को आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उनके घरों पर बुलडोजर चलाया है.
आरोपियों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रखा था. इस मामले में प्रशासन ने 23 लोगों को चिन्हित कर उनके घरों और बाउंड्री वॉल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है.
क्विंट हिंदी
बुलडोजर एक्शन के दौरान गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.
क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
SDM दीपेंद्र यादव ने बताया कि मोहिद्दीनपुर गौस गांव में ग्राम समाज की जो जमीन है, उस पर कुछ लोगो के द्वारा अवैध कब्जा कर मकान और बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया था. मौके पर अवैध कब्जा को हटाया जा रहा है.
क्विंट हिंदी
ट्रिपल हत्याकांड के बाद ये मामला संज्ञान में आया. 23 लोगों ने मिलकर गांव की कई जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसमें गिरफ्तार आरोपी भी शामिल है.
क्विंट हिंदी
घटना के सात दिन बाद शनिवार 23 सितंबर को अवैध अतिक्रमण करने वाले आरोपियों के मकानों को जेसीबी लगाकर ढहाने का कार्य शुरू किया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई.
क्विंट हिंदी
प्रशासन द्वारा अन्य लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपने मकानों से सामान हटा लें.
क्विंट हिंदी
ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी अपने सहयोगियों की मदद से इस जमीन पर प्लाटिंग करना चाहते थे. इसके अलावा 18 अन्य लोगों ने भी अवैध कब्जा कर रखा था.
क्विंट हिंदी
एसडीएम दीपेन्द्र यादव ने कहा है कि सरकारी जमीन के सभी अवैध निर्माण गिराकर खाली कराया जाएगा.
क्विंट हिंदी
निर्माण ढहाए जाने में देरी होने पर एक अन्य बुल्डोजर मौके पर मंगवाकर उसे तेज किया गया. बुलडोजर एक्शन के दौरान पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.
क्विंट हिंदी
एसडीएम दीपेन्द्र यादव ने बताया है कि कार्यवाही की लिस्ट में 23 लोगों के नाम शामिल हैं, जिसमें 10 आरोपी हत्याकांड से जुड़े हैं.