Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा चुनाव: 5वें चरण के लिए मतदान दल रवाना, 49 सीटों पर डाले जाएंगे वोट | Photos

लोकसभा चुनाव: 5वें चरण के लिए मतदान दल रवाना, 49 सीटों पर डाले जाएंगे वोट | Photos

Lok Sabha elections: 5वें चरण की वोटिंग के लिए मतदान कर्मी रविवार को पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुए.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>लोकसभा चुनाव: 5वें चरण के लिए मतदान दल रवाना, कल 49 सीटों पर डाले जाएंगे वोट | Photos</p></div>
i

लोकसभा चुनाव: 5वें चरण के लिए मतदान दल रवाना, कल 49 सीटों पर डाले जाएंगे वोट | Photos

(फोटो: PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण के लिए सोमवार, 20 मई को वोट डाले जाएंगे. 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जहां 695 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण के साथ ही कुल 428 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. वहीं छठे और 7वें चरणों में देश की 115 सीटों पर वोटिंग होगी.

5वें चरण की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रविवार, 19 मई को मतदान और सुरक्षा कर्मी पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए.

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में महाराष्ट्र की 13, बिहार की 5, जम्मू & कश्मीर की एक, झारखंड की 3, लद्दाख की एक, ओडिशा की 5, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोटिंग होगी.

(फोटो: PTI)

2019 के नतीजों के मुताबिक, इन 49 सीटों में से बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA ने 34 सीटें जीती थी. जबकि इसबार की इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों को 6 सीटे ही मिली थी.

(फोटो: PTI)

2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा बीजेपी ने 32, शिवसेना ने 7, टीएमसी ने 4 सीटें जीती थीं. कांग्रेस केवल यूपी की रायबरेली सीट जीत सकी थी जबकि अन्य को 5 सीटें मिली थीं.

(फोटो: PTI)

पांचवें चरण में कई VIP सीटें भी है, जिनपर लोगों की निगाहें टिकी हैं. लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, रायबरेली से राहुल गांधी मैदान में हैं. मुंबई उत्तर-मध्य से उज्जवल निकम, मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल ताल ठोक रहे हैं. बिहार में सारण सीट से राजीव प्रताप रुढ़ी और रोहिणी आचार्य आमने-सामन हैं, तो वहीं हाजीपुर सीट पर चिराग पासवान किस्मत आजमा रहे हैं. 

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस चरण में 33 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. प्रत्येक उम्मीदवार की औसतन संपत्ति 3.56 करोड़ रुपये आंकी गई है.

(फोटो: PTI)

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 695 उम्मीदवारों में से 159 यानी 23 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीजेपी के 40 में से 19 प्रत्याशियों द्वारा आपराधिक मामले घोषित किए गए हैं.

(फोटो: PTI)

कांग्रेस के 18 में से 8, SP के 10 में से 5, शिवसेना के 6 में से 3 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं.

(फोटो: PTI)

इस चरण के साथ ही कुल 428 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. वहीं छठे और 7वें चरणों में देश की 115 सीटों पर वोटिंग होगी.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT