Lok Sabha Election 2024, 5th Phase: लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान सोमवार यानी 20 मई को जारी है. इस चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर 695 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसला ईवीएम में कैद होगा. उम्मीदवारों में 82 महिलाएं और 613 पुरुष कैंडिटेट हैं. बता दें. इस चरण में कई केंद्रीय मंत्री किस्मत आजमाएंगे और कई वीवीआईपी सीट शामिल हैं.
आइए जानते हैं पांचवें चरण में किस राज्य की कुल कितनी सीटों पर मतदान जारी है, कहां से कौन दिग्गज मैदान में हैं और किन वीआईपी सीटों पर कड़ा महामुकाबला है.
6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में होगी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 695 कैंडिडेट्स की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. इस फेज में महाराष्ट्र की 13, बिहार की 5, जम्मू & कश्मीर की एक, झारखंड की 3, लद्दाख की एक, ओडिशा की 5, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोटिंग होगी. इन सभी राज्यों में बीजेपी का मुकाबला क्षेत्रीय दलों से है.
2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा बीजेपी ने 32, शिवसेना ने 7, टीएमसी ने 4 सीटें जीती थीं. कांग्रेस केवल यूपी की रायबरेली सीट जीत सकी थी जबकि अन्य को 5 सीटें मिली थीं.
माननीयों के बीच होगा महामुकाबला
इस चरण पर लोगों की नजरें टिकी हैं क्योंकि इस इस फेज में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं. लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, रायबरेली से राहुल गांधी, मुंबई उत्तर मध्य से उज्जवल निकम, मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल, बिहार में सारण सीट से राजीव प्रताप रुडी और रोहिणी आचार्य तो हाजीपुर सीट से चिराग पासवान उम्मीदवार हैं. इस चरण में महाराष्ट्र में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि यहां दो गठबंधन, एनडीए और एमवीए आमने-सामने है.
सीटों का राज्यवार विवरण
उत्तर प्रदेश: लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, मोहनलालगंज, जालौन, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, गोंडा, बाराबंकी, कैसरगंज, फैजाबाद.
बिहार: मुजफ्फरपुर, सारण, सीतामढ़ी, हाजीपुर, मधुबनी.
झारखंड: चतरा, कोडरमा, हजारीबाग.
उड़ीसाः बारगढ़, अस्का, कंधमाल, बोलंगिर, सुंदरगढ़.
महाराष्ट्र: मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई दक्षिण, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडौरी, भिवंडी, नासिक.
पश्चिम बंगाल: हावड़ा, हुगली, आरामबाग, बनगांव, बैरकपुर, सेरामपुर, उलुबेरिया.
जम्मू कश्मीर: बारामूला
लद्दाख.
उत्तर प्रदेश में 2019 के चुनाव में BJP ने इन 14 सीटों में से 13 जीती थीं जबकि रायबरेली सीट सोनिया गांधी के खाते में गई थी. वहीं झारखंड की तीनों सीटें BJP की झोली में थीं.
अभी तक कैसा रहा मतदान प्रतिशत
मतदान के चार चरणों में अभी तक 379 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग होने के साथ ही 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. औसतन मतदान की बात करें तो हर चरण में वोटर्स का रुख लगभग एक-सा रहा. पहले चरण में 66.1, दूसरे चरण में 66.7, तीसरे चरण में 65.7 और चौथे चरण में 67.3 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटों का यह आंकड़ा पिछले आम चुनाव से कम है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चार चरणों के दौरान करीब 45.1 करोड़ लोगों ने मतदान किया है.
इस चरण की हाई प्रोफाइल सीटें
अमेठी: स्मृति ईरानी लगातार दूसरी बार यहां से सांसद बनने की कोशिश कर रही हैं. उनका मुकाबला गांधी परिवार के विश्वस्त और कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा से है. किशोरी लाल शर्मा यहां लंबे समय से एक्टिव हैं. 2019 में ईरानी ने राहुल गांधी को यहां से 55,000 वोटों से हराया था. इससे पहले राहुल 2004 से 2019 तक यहां चुनाव जीते.
रायबरेली: सोनिया के राज्यसभा जाने के बाद कांग्रेस ने रायबरेली से पहली बार राहुल गांधी को टिकट दिया है. सोनिया इस सीट से लगातार पांच बार सांसद रह चुकी हैं. वहीं, आजादी के बाद कांग्रेस को मात्र तीन बार इस सीट से हार मिली है. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह ने सोनिया को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन उनसे 1.5 लाख वोटों से पीछे रह गए थे. बीजेपी ने उन पर फिर भरोसा जताया है.
लखनऊ: लखनऊ लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. इस सीट पर राजनाथ सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा और BSP के सरवर मलिक से है. बता दें, अटल बिहारी के दौर से लखनऊ बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस बार के एसपी उम्मीदवार रविदास 1989 में विधायकी जीते थे. मौजूदा दौर में भी वे लखनऊ सेंट्रल से विधायक हैं.
कैसरगंजः हाल में विवादों में घिरे रहे सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को BJP ने यहां से अपना कैंडिडेट बनाया है. उनका मुकाबला SP के भगत राम मिश्रा और BSP के नरेंद्र पांडे से है. बता दें, 2019 में बृजभूषण सिंह ने BSP के चंद्रदेव यादव को 2.5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. वहीं, 2014 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह को 50 हजार वोटों से हराया था.
फतेहपुर: BJP की तरफ से केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति फिर से मैदान में हैं. वे दो बार से ये सीट जीत रही हैं. उनका मुकाबला यहां समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उत्तम पटेल से है. बता दें, साध्वी निरंजन को 2002 और 2007 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हमीरपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था, मगर दोनों चुनावों में उन्हें सफलता नहीं मिल सकी.
मुंबई उत्तर: पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को बीजेपी ने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी का टिकट काटा है. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व एक्टर भूषण पाटिल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वे कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष हैं और 25 साल से ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय हैं.
कल्याण: महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और पेशे से डॉक्टर श्रीकांत शिंदे कल्याण सीट से लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने महाविकास अघाड़ी की शिवसेना उम्मीदवार वैशाली दारेकर मैदान में हैं. वैशाली को ठाकरे परिवार का करीबी माना जाता है. इससे पहले वे 2009 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के टिकट से इसी पर चुनाव लड़ चुकी हैं. यहां शिंदे गुट और उद्धव गुट में सीधी टक्कर है.
सारण: लोकनायक जय प्रकाश नारायण के गृह जिले की सीट पर इस बार लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य RJD के टिकट पर मैदान में हैं. उनका मुकाबला मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी से है, जो लगातार दो चुनाव यहां जीत चुके हैं. रूडी ने साल 2014 में लालू की पत्नी राबड़ी देवी और 2019 में उनके समधी चंद्रिका राय को हराया था.
हाजीपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की सीट हाजीपुर से उनके भाई पशुपति पारस की जगह इस बार चिराग पासवान मैदान में हैं. चिराग 2014 और 2019 में जमुई से लोकसभा जा चुके हैं लेकिन इन दोनों चुनावों में उनकी जीत की वजह मोदी लहर और पिता की लोकप्रियता मानी जाती रही. ऐसे में यह चुनाव उनके लिए खुद को साबित करने की लड़ाई मानी जा रही है.
बारामूला: यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन मैदान में हैं. सज्जाद बीजेपी-पीडीपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. साथ-साथ लंबे समय से अलगाववादी संगठनों से जुड़े रहे हैं. बता दें, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. यहां 25 हजार विस्थापित कश्मीरी पंडित भी वोट डाल सकेंगे.
पश्चिम बंगाल में स्टार उम्मीदवार
पांचवें चरण में बंगाल की चुनावी लड़ाई काफी रोचक है. यहां बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली व आरामबाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इन क्षेत्रों में कुल मिलाकर आठ स्टार व वीआईपी उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे ज्यादा चर्चा हुगली लोकसभा सीट की दो अभिनेत्री उम्मीदवारों की है.
बीजेपी ने यहीं की अपनी वर्तमान सांसद अभिनेत्री लाकेट चटर्जी को दोबारा टिकट दिया है. वहीं, अभिनेत्री उम्मीदवार के जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने भी यहां एक अभिनेत्री रचना बनर्जी को ही मैदान में उतारा है. इन दोनों ने फिल्मों में साथ-साथ काम किया है.
उड़ीसा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी
उड़ीसा में सोमवार को 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. 147 विधानसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव हो रहे हैं. 13 मई को 28 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. राज्य में अभी CM नवीन पटनायक के नेतृत्व में BJD की सरकार है. वो 5 मार्च 2000 से लगातार CM हैं.
बता दें, राज्य में 2019 के विधानसभा चुनाव में BJD ने 147 में से 113 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 23, कांग्रेस को 9, सीपीआई (एम) और निर्दलीय को 1-1 सीटें मिली थीं. उड़ीसा में बीजू जनता दल (BJD), कांग्रेस और सीपीआई (एम) प्रमुख पार्टियां हैं.
इसी चरण में झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. गांडेय सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का मुकाबला बीजेपी के दिलीप कुमार वर्मा से है.
159 दागी प्रत्याशी, सबसे अमीर उम्मीदवारों में पीयूष गोयल भी
चुनावी हलफनामे के अनुसार, पांचवें चरण के कुल 695 उम्मीदवारों में से 227 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं, 159 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें SP के सभी 10 में से पांच उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. वहीं, शिवसेना के छह में से तीन, एआईएमआईएम के चार में से दो, BJP के 40 में से 19, कांग्रेस के 18 में से आठ, टीएमसी के सात में से तीन, शिवसेना (यूबीटी) के आठ में से तीन और राजद के पांच में से एक उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
293 यानी 42 प्रतिशत उम्मीदवारों ने 5वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की है जबकि पांच उम्मीदवार असाक्षर भी हैं.
इसके अलावा इस चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले उम्मीदवार अनुराग शर्मा हैं. उत्तर प्रदेश के झांसी से बीजेपी प्रत्याशी ने कुल 212 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. इस मामले में दूसरे स्थान पर निर्दलीय नीलेश भगवान सांभरे 116 करोड़ की संपत्ति के साथ हैं जबकि तीसरे सबसे धनी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी पीयूष गोयल हैं. महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ रहे गोयल की संपत्ति 110 करोड़ की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)