Home Photos Lok Sabha Election 2024 Phase 2: नाव की सवारी-गोद में बच्चा, ऐसा था मतदान का उत्साह
Lok Sabha Election 2024 Phase 2: नाव की सवारी-गोद में बच्चा, ऐसा था मतदान का उत्साह
Lok Sabha Election 2nd Phase Voting: 13 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 15.88 करोड़ मतदाता हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Lok Sabha Election 2024 Phase 2
क्विंट हिंदी
✕
advertisement
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. 13 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 15.88 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं और 5,929 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले 34.8 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पंजीकृत हैं. दूसरे चरण में मतदाताओं में कैसा उत्साह दिखा, इसे कुछ तस्वीरों के जरिए समझते हैं.
असम के बक्सा जिले के तुपिलिया गांव में दूसरे चरण के मतदान के दौरान वोट डालने के बाद बुजुर्ग बोडो आदिवासी महिलाओं ने स्याही के निशान वाली उंगली दिखाई.
फोटो: PTI
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मेरठ में अपना वोट डालकर लौटती महिला.
फोटो: PTI
त्रिपुरा के खोवाई जिले में एक मतदान केंद्र पर आराम करते बुजुर्ग मतदाता वहीं बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी
फोटो: PTI
मथुरा में जारी मतदान में हिस्सेदारी निभाने पहुंची महिलाएं
फोटो: PTI
मतदान के बाद उत्साहित दिखें पहली बार वोट करने वाले मतदाता.
फोटो: PTI
टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छतरपुर जिले के रायचूर स्थित मतदान केंद्र पर जनजातीय वर्ग के मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
फोटो:ECI/ X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मां के धर्म के साथ मतदाता का कर्तव्य निभाते दिखी असम के तुपिलिया गांव मतदान केंद्र पर एक महिला.
फोटो: PTI
अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने दूरस्थ क्षेत्र 44/68 राइमा घाटी एएस के मतदाता त्रिपुरा के धलाई मतदान केंद्र जाते हुए.
फोटो:ECI/ X
राजस्थान के मतदान केंद्र में पारंपरिक वेशभूषा में विवाहित महिला सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाती हुई.
फोटो: ECI/ X
बिहार के भागलपुर में चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डालने के बाद महिला मतदाताओं ने बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने अमिट स्याही लगी अपनी उंगलियों को दिखाया.
फोटो: PTI
असम के मतदान केद्र पर वोट डालने के लिए इंतजार करते मतदाता. दूसरे चरण के चुनाव में असम के आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं.