Home Photos दिल्ली में बूथ पर बर्थडे पर्सन को मिला गिफ्ट, बुजुर्ग का सहारा बने मतदान कर्मी। Photos
दिल्ली में बूथ पर बर्थडे पर्सन को मिला गिफ्ट, बुजुर्ग का सहारा बने मतदान कर्मी। Photos
यूपी, बिहार से लेकर जम्मूकश्मीर तक ऐसे मना लोकतंत्र का त्योहार। Photos
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
दिल्ली में बूथ पर बर्थडे पर्सन को मिला गिफ्ट
फोटो-चुनाव आयोग/X
✕
advertisement
Lok Sabha Elections 2024: 25 मई को लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. देशभर में मतदाताओं की विभिन्न तस्वीरें सामने आईं. कोई व्हीलचेयर पर तो कोई लाठी के सहारे मतदान के लिए पहुंचा. वहीं, पहली बार वोट दे रहे हैं युवाओं का स्वागत भी किया गया है..देखिए तस्वीरें
बिहार में एक बुर्जुग महिला व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंचीं. चुनाव अधिकारी वोट डालने की प्रकिया में सहायता करते हुए.
फोटो-चुनाव आयोग/X
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुबह से ही लोगों में मतदान का उत्साह दिखा. वोट डालने के लिए लोग सुबह से लाइन में लग अपने मतदान का प्रयोग किया.
फोटो-चुनाव आयोग/X
बिहार में एक बुर्जग व्यक्ति को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए मदद करते चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए वालंटियर.
फोटो-चुनाव आयोग/X
दिल्ली में ई-रिक्शा से मतदान केंद्र पहुंचे एक बुर्जुग को लाठी के सहारे वोट डालने के लिए ले जाती एक महिला.
फोटो-चुनाव आयोग/X
दिल्ली में एक युवा वोटर, जिसने पहली बार मतदान किया..उंगली पर लगी स्याही को दिखाती हुई.
फोटो-चुनाव आयोग/X
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में वोट डालने के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते स्थानीय नागरिक.
फोटो-चुनाव आयोग/X
बिहार के गोपलागंज में लोकसभा के छठे चरण के मतदान में युवा महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह..वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए.
फोटो-चुनाव आयोग/X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ओडिशा में वोट डालने के बाद मतदान केंद्र पर लगे सेल्फी पोस्टर के पास सेल्फी क्लिक कराती दिखी एक महिला वोटर.
फोटो-चुनाव आयोग/X
बिहार के बेरमो में पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं का कुछ ऐसे स्वागत किया गया.
फोटो-चुनाव आयोग/X
जौनपुर में वोट डालने के लिए अपनी बारी की इंतजार करती महिला वोटर्स
फोटो-चुनाव आयोग/X
पश्चिम बंगाल में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करतीं महिला वोटर्स.
फोटो-चुनाव आयोग/X
ओडिशा में वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करतीं महिला वोटर्स, वहीं चुनाव आयोग ने भीषण गर्मी को देखते हुए वोटर्स के लिए पानी का इंतजाम भी कराया है.
फोटो-चुनाव आयोग/X
यूपी में व्हीलचेयर पर बैठ वोट डालने के बाद उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए एक बुजुर्ग मतदाता.
फोटो-चुनाव आयोग/X
पश्चिमी दिल्ली में मतदान अधिकारी ने उन वोटर्स का जन्मदिन मनाया, जिनका 25 मई को जन्मदिन है.