Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LPG सिलेंडर के दाम से लेकर बैंक के नियम तक, यहां देखें 1 मई से क्या बदला-Photos

LPG सिलेंडर के दाम से लेकर बैंक के नियम तक, यहां देखें 1 मई से क्या बदला-Photos

1st May 2024 Rule Change: तस्वीरों में जानते हैं कि 1 मई 2024, से क्या-क्या बदलाव हुआ है?

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
<div class="paragraphs"><p>LPG सिलेंडर के दाम से लेकर बैंक के नियम तक, यहां देखें 1 मई से क्या बदला-Photos</p></div>
i

LPG सिलेंडर के दाम से लेकर बैंक के नियम तक, यहां देखें 1 मई से क्या बदला-Photos

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

एक मई (1st May 2024) यानी आज से कई नियम बदल जाएंगे. बैंक नियमों से लेकर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के दामों तक में बदलाव किया गया है. बुधवार से जहां एलपीजी गैस की कीमतों में कमी आई है तो वहीं बैंक के क्रेडिट कार्ड से बिजली बिल भरना महंगा हो गया है. तस्वीरों जानते हैं कि क्या-क्या बदलाव हुआ है?

तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1 मई से 19 रुपए कम हो गए हैं. 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में खुदरा बिक्री कीमत आज से 1,745.50 रुपए है.

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

ICICI बैंक ने ग्राहकों के सेविंग अकाउंट्स पर लगने वाले चार्ज में बदलाव किया है. इसके तहत डेबिट कार्ड पर लगने वाले सालाना शुल्क को बढ़ाकर 200 रुपए कर दिया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ये 99 रुपए तय किया गया है.

बैंक ने चेकबुक को लेकर भी नियम में बदलाव किया है. 1 मई के बाद से 25 पेज वाली चेक बुक इश्‍यू कराने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन इसके बाद हर पेज के ल‍िए 4 रुपए का चार्ज लगाया गया है. IMPS ट्रांजैक्शन  पर 2.50 रुपए से 15 रुपये तक का चार्ज वसूला जाएगा.

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

Yes Bank ने सेविंग अकाउंट पर लगने वाले Minimum Average Balance चार्ज में बदलाव किया है. इसके तहत सेव‍िंग अकाउंट का प्रो मैक्स में MAB में 50 हजार रुपए होगा, इस पर 1 हजार रुपए का अध‍िकतम चार्ज लगेगा. सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA और YES Respect SA में मिनिमम बैलेंस 25 हजार रुपए होगा और इस अकाउंट पर 750 रुपए का चार्ज तय किया गया है. सेव‍िंग अकाउंट प्रो में 10 हजार रुपए Minimum Balance रखना होगा और इसका चार्ज भी 750 रुपए अध‍िकतम होगा. सेव‍िंग वैल्‍यू के ल‍िए 5 हजार रुपए की ल‍िमिट है और 500 रुपए का अध‍िकतम चार्ज लगेगा.

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Yes Bank ने क्रेडिट कार्ड पर 15 हजार रुपए से अधिक के बिजली या अन्य यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज लगाया गया है, तो वहीं IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड द्वारा 20 हजार रुपए से ज्यादा के बिल पेमेंट पर 1 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क और 18 फीसदी जीएसटी वसूला जाएगा.

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

IDFC फर्स्ट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर मुफ्त घरेलू एयरपोर्ट के लाउंज एक्सेस नंबर को चार से घटाकर दो कर दिया है. फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड पर 4 एक्सेस से घटाकर दो कर दिया है. दो बार में आपको घरेलू और इंटरनेशनल दोनों का एक्सेस मिलेगा.

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 May 2024,10:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT