Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महुआ मोइत्रा की सांसदी जाने पर संसद में बवाल, मिला सोनिया गांधी का साथ| Photos

महुआ मोइत्रा की सांसदी जाने पर संसद में बवाल, मिला सोनिया गांधी का साथ| Photos

Parliament Winter Session 2023: संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन हंगामे से भरा रहा

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Parliament Winter Session 2023: हंगामा, स्थगन और क्या क्या? कैसा रहा दिन-देखे तस्वीरें</p></div>
i

Parliament Winter Session 2023: हंगामा, स्थगन और क्या क्या? कैसा रहा दिन-देखे तस्वीरें

(फोटो- PTI)

advertisement

Parliament Winter Session 2023: आज संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन था. सुबह से ही संसद का माहौल गहमागहमी और हंगामों से भरा रहा. जैसे ही महुआ मोइत्रा को "कैश-फॉर-क्वेरी" मामले में को निष्कासित करने की सिफारिश वाली एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश गई, वैसे ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी नेताओं के विरोध के बीच लोकसभा में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव पास हो गया.

तस्वीरों में देखिए आज संसद में क्या कुछ हुआ.

सुबह सुबह "कैश-फॉर-क्वेरी" मामले की आरोपी महुआ मोइत्रा संसद भवन पहुंची और पत्रकारों से बात करते हुए कहा- "मां दुर्गा आ गई हैं...उन्होंने वस्त्रहरण' शुरू कर दिया है और अब आप 'महाभारत का युद्ध' देखेंगे."

(फोटो- PTI)

लोकसभा द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं के साथ मीडिया को संबोधित किया.

(फोटो- PTI)

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश के बाद खुब हंगामा हुआ और सदन को स्थगित करना पड़ा. ये तस्वीर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही का संचालन करते हुए.

(फोटो- PTI)

टीएमसी सांसद साकेत गोखले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए.

(फोटो- PTI)

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर खूब बहस हुई. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपना विरोध दर्ज कराया.

(फोटो- PTI)

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान डीएमके सांसद तिरुचि शिवा और एंथियूर पी सेल्वारासु और अन्य के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

(फोटो- PTI)

संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए बीजेपी सांसद रीति पाठक भी शामिल हुईं.

(फोटो- PTI)

केंद्रीय कानून और न्याय, संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में बोलते हुए.

(फोटो- PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए.

(फोटो- PTI)

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद शफीकुर रहमान बर्क भी शामिल हुए.

(फोटो- PTI)

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति.

(फोटो- PTI)

8 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कैश-फॉर-क्वेरी के आरोप में लोकसभा से निष्कासित किए जाने के बाद गांधी प्रतिमा पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और अन्य लोगों के साथ TMC लीडर महुआ मोइत्रा.

(फोटो- PTI)

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं के साथ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

(फोटो- PTI)

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं के साथ नजर आईं. उन्होंने इस दौरान मीडिया से भी बातें की.

(फोटो- PTI)

मीडिया से बात करती हुई TMC सांसद महुआ मोइत्रा

(फोटो- PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT