ADVERTISEMENTREMOVE AD

Parliament Winter Session: क्या है एजेंडा? 7 नए विधेयक पेश कर सकती है सरकार

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेंगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर यानी सोमवार से शुरू है, जो 22 दिसंबर तक चलेंगी. इस सत्र में 15 बैठकें होनी हैं. आज ही महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश वाली रिपोर्ट लोकसभा आचार समिति सदन में पेश करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

37 विधेयक लंबित

बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आज लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक दलों के फ्लोर नेताओं के साथ बैठक किया था. बैठक का उद्देश्य विधायी एजेंडे की रणनीति बनाना और शीतकालीन सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना था. शीतकालीन सत्र में 22 दिसंबर तक 15 बैठकें होनी हैं.

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है.

वर्तमान में संसद में 37 विधेयक लंबित हैं, जिनमें से 12 विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध हैं, और सात विधेयक पेश करने, विचार करने और पारित करने के लिए निर्धारित हैं. इनमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों को बदलने के लिए तीन विधेयक शामिल हैं - भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम.

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेंगा.

नई संसद में विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करते पीएम मोदी. इस तस्वीर में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी.

(फोटो- पीटीआई)

7 नए विधेयक पेश कर सकती है सरकार

संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है. सरकार ने संसद के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों से इसे पारित कराने के लिए कोई दबाव नहीं डाला.

विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों का दर्जा कैबिनेट सचिव के बराबर लाने का है. वर्तमान में, उन्हें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के बराबरा का दर्जा प्राप्त है.

IANS के अनुसार, सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में सात नए विधेयक पेश कर सकती है, इसमें तेलंगाना में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना और केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी की विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देना शामिल है.

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेंगा.

4 से 22 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, 19 दिन में 15 बैठकें

फाइल फोटो

TMC MP महुआ मोइत्रा पर लटकी 'तलवार'!

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ "कैश-फॉर-क्वेरी" आरोपों पर आचार समिति की रिपोर्ट शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में पेश की जाएगी. लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित एजेंडा पत्रों के अनुसार, आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर पैनल की पहली रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे, जिसे 6:4 बहुमत के साथ पास किया गया है.

रिपोर्ट का समर्थन करने वाले सदस्यों में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर भी शामिल थीं, जो अब बीजेपी में हैं.

कथित तौर पर मसौदे में सुझाव दिया गया है कि "महुआ मोइत्रा की ओर से गंभीर अपराध के लिए कड़ी सजा की मांग की गई है".

जानकारी के अनुसार, रिपोर्ट में समिति ने सांसद महुआ मोइत्रा को सत्रहवीं लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित करने की मांग की है. साथ ही, रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा के कार्यों को अत्यधिक आपत्तिजनक, अनैतिक, जघन्य और आपराधिक आचरण वाला बताया गया है और समिति ने भारत सरकार से एक गहन संस्थागत जांच एवं कानूनी कार्रवाई की सिफारिश समयबद्ध तरीके से करने की मांग की है.

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेंगा.

TMC सांसद महुआ मोइत्रा

(फोटो- स्क्रीनग्रैब/संसद टीवी)

हालांकि, पैनल द्वारा निष्कासन की सिफारिश लागू होने से पहले सदन को रिपोर्ट अपनानी होगी.

5 राज्यों के चुनाव नतीजों का पड़ेगा असर

चार राज्यों के चुनाव नतीजे आने के अगले दिन से संसद का यह शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है और ऐसे में चुनाव नतीजों का असर संसद सत्र की कार्यवाही पर पड़ना तय माना जा रहा है.

चार राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है, जबकि मिजोरम विधानसभा चुनाव की काउंटिंग चार दिसंबर को होगी और संसद का शीतकालीन सत्र भी 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×