Home Photos Manipur: राज्यपाल से मुलाकात, पीड़ितों का जाना हाला- विपक्ष के दौरे की तस्वीरें
Manipur: राज्यपाल से मुलाकात, पीड़ितों का जाना हाला- विपक्ष के दौरे की तस्वीरें
कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी ने कहा कि मणिपुर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. देश की सुरक्षा का खतरा पनप रहा है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Manipur: राज्यपाल से मुलाकात, पीड़ितों का जाना हाला- विपक्ष के दौरे की तस्वीरें
(फोटो-INC/twitter)
✕
advertisement
देश का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur) बीते लगभग तीन महीनों से हिंसा की आग में झुलस रहा है. विपक्षी गठबंधन (Opposition Alliance) 'INDIA' के 20 सांसदों का दल शनिवार, 29 जुलाई से प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर है. विपक्षी सांसदों ने हिंसा प्रभावित जिलों का दौरा किया और राहत शिविरों में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी. वहीं रविवार, 30 जुलाई को विपक्षी सांसदों ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात की है और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा है.
विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के सांसदों ने रविवार, 30 जुलाई को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
(फोटो-INC/twitter)
राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि "आपसे यह भी अनुरोध है कि आप केंद्र सरकार को पिछले 89 दिनों से मणिपुर में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह से खराब होने के बारे में अवगत कराएं ताकि उन्हें शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए मणिपुर में अनिश्चित स्थिति में हस्तक्षेप करने में सक्षम बनाया जा सके."
(फोटो: PTI)
राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, "हमने मणिपुर में अपने दो दिनों के अनुभव उनके साथ साझा किए, जिस पर उन्होंने भी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि आप सभी समुदाय के नेताओं से बात कीजिए और समस्या का समाधान निकालिए."
(फोटो-PTI)
अधीर चौधरी ने आगे कहा कि, "मणिपुर में राशन और दवाई सब बंद है. छात्रों की पढ़ाई बंद हो चुकी है. हम सदन में सरकार पर दबाव बनाएंगे. केंद्र व राज्य सरकार की खामियों और जनता की शिकायतों को सदन में रखेंगे. मणिपुर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. देश की सुरक्षा का खतरा पनप रहा है. इसका जल्द ही समाधान होना चाहिए."
(फोटो-INC/twitter)
इससे पहले शनिवार को विपक्षी सांसदों ने हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की. DMK सांसद कनिमोझी ने बिष्णुपुर जिले के मोइरांग कॉलेज में बनाए गए राहत शिविर का दौरा किया और विस्थापितों से बातचीत की और उनका हाल जाना.
(फोटो-PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
TMC सांसद सुष्मिता देव ने बिष्णुपुर जिले में चुराचांदपुर के मैतेई समुदाय के लोगों से मुलाकात की.
(फोटो-PTI)
TMC सांसद सुष्मिता देव, RJD सांसद मनोज झा और विपक्षी गठबंधन के अन्य नेताओं ने राहत शिविरों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की.
(फोटो-PTI)
AAP सांसद सुनील गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा "मणिपुर पहुंच कर महिलाओं एवं बच्चों से बात की, वे बेहद डरे हुए हैं. उनके सर पर छत नहीं बची, घर जला दिए गए. तीन महीने से विद्यालय बंद हैं. बच्चे राहत शिविरों में हैं, स्थिति बेहद नाजुक है"
(फोटो-स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार, 29 जुलाई, 2023 को बिष्णुपुर जिले में राहत शिविर का दौरा किया और विस्थापित लोगों से बातचीत की.
(फोटो-PTI)
इससे पहले मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों का दौरा किया और बच्चों को टॉफी बिस्किट बांटे.