Mini Thar In Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में दो भाइयों के खूब चर्चे हो रहे हैं. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद सूफियान नाम के ये दोनों भाई, जो कभी पैसों की कमी के कारण खुद के लिए बाइक भी नहीं खरीद पाए थे. लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि वो अब थार के मालिक बन गए हैं. दरअसल, सिराज और सूफियान ने मिलकर एक मिनी थार (Mini Thar) बना डाली. दोनों ने अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए इस मिनी थार को तैयार किया है.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)</p></div>

मिनी थार की लागत 2 लाख 20 हजार रुपये है.

(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)

सूफियान ब्रदर्स ने मिनी थार का आविष्कार किया.

(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)

मिनी थार की स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है.

(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)

मिनी थार में चार्जिंग सिस्टम है और ये 3 घंटे में फुल चार्ज होती है.

(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लखनऊ की सड़कों पर दौड़ रही मिनी थार.

(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)

एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक मिनी थार से यात्रा की जा सकती है.

(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)

दोनों भाई सिद्धू मूसेवाला के फैन हैं और इसलिए उन्होंने गाड़ी पर उनकी फोटो लगाई है.

(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)

मिनी थार में ई-रिक्शा का पहिया लगा है.

(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)

इस मिनी थार को बनाने में 6 महीने का समय लगा है.

(फोटो-तनुज पांडेय/क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT