Home Photos Mitti Cafe: SC में दिव्यांग चलाएंगे कैफे, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने किया उद्घाटन |Photos
Mitti Cafe: SC में दिव्यांग चलाएंगे कैफे, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने किया उद्घाटन |Photos
Mitti Cafe का प्रबंधन पूरी तरह से दृष्टिबाधित, सेरेब्रल पाल्सी और पैरापलेजिया जैसे दिव्यांग लोगों द्वारा किया जाता है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Mitti Cafe: SC में दिव्यांग चलाएंगे कैफे, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने किया उद्घाटन |Photos
(फोटो: क्विंट हिन्दी द्वारा प्राप्त)
✕
advertisement
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में 'मिट्टी कैफे' का उद्घाटन किया. इस कैफे की खासियत यह है कि इसे दिव्यांग कर्मचारी चलाएंगे. 'मिट्टी कैफे' का प्रबंधन पूरी तरह से दृष्टिबाधित, सेरेब्रल पाल्सी और पैरापलेजिया जैसे दिव्यांग लोगों द्वारा किया जाएगा. इस दौरान CJI दिव्यांग कर्मचारियों का हाथ पकड़कर कैफे की ओर ले जाते भी दिखे.
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के परिसर में 'मिट्टी कैफे' का उद्घाटन किया. 'मिट्टी कैफे' का प्रबंधन पूरी तरह से दृष्टिबाधित, सेरेब्रल पाल्सी और पैरापलेजिया जैसे दिव्यांग लोगों द्वारा किया जाएगा.
(फोटो: क्विंट हिन्दी द्वारा प्राप्त)
उद्घाटन समारोह के दौरान, CJI चंद्रचूड़ ने COVID-19 महामारी के दौरान असाधारण सेवा के लिए मिट्टी टीम की सराहना की. मिट्टी टीम ने 60 लाख से ज्यादा लोगों को भोजन मुहैया कराया था. उन्होंने कहा, "इन कैफे सदस्यों ने कोविड के दौरान 6 मिलियन लोगों को भोजन परोसा. जो लोग इसका प्रबंधन कर रहे हैं वे सभी विकलांग हैं. मुझे उम्मीद है कि सभी वकील इस पहल का समर्थन करेंगे."
(फोटो: क्विंट हिन्दी द्वारा प्राप्त)
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट में एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ. CJI ने कानूनी समुदाय के सदस्यों से इस पहल का समर्थन करने का आग्रह किया और अदालत परिसर के भीतर कैफे के आधिकारिक उद्घाटन की घोषणा की.
(फोटो: आईएएनएस)
अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरामनी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अद्भुत कार्य बताया.
(फोटो: क्विंट हिन्दी द्वारा प्राप्त)
इसके साथ ही सीजेआई चंद्रचूड़ ने जोर देकर कहा, "मुझे उम्मीद है कि हम इस पहल का समर्थन करेंगे." उद्घाटन समारोह में दिव्यांगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया. इस दौरान दिव्यांगों ने साइन लैंग्वेज में राष्ट्रगान गाया.
(फोटो: क्विंट हिन्दी द्वारा प्राप्त)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताया कि मिट्टी कैफे के पूरे भारत में कई आउटलेट हैं. बैंगलोर हवाई अड्डा, मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सहित कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में इसके आउटलेट्स हैं.
(फोटो: क्विंट हिन्दी द्वारा प्राप्त)
मिट्टी कैफे, मिट्टी सोशल इनिशिएटिव फाउंडेशन की एक प्रोजेक्ट है. यह एक NGO है जो दिव्यांगों के लिए काम करता है. भारत में इनके 38 सेंटर्स हैं.