Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar: जर्जर स्कोर बोर्ड, स्टैंड में कचरा, मोइनुल हक स्टेडियम बदहाली का शिकार | Photos

Bihar: जर्जर स्कोर बोर्ड, स्टैंड में कचरा, मोइनुल हक स्टेडियम बदहाली का शिकार | Photos

Moin-ul-Haq Stadium Patna: इस मैदान पर हाल ही में बिहार और मुंबई के बीच रणजी का मुकाबला खेला गया था.

ख़ुर्रम मलिक
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>पटना का मोइनुल हक स्टेडियम</p></div>
i

पटना का मोइनुल हक स्टेडियम

क्विंट हिंदी

advertisement

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में लंबे अरसे के बाद रणजी मुकाबला हुआ. बिहार और मुंबई के बीच खेले गए इस मैच में घरेलू टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. जितनी इस मैच की चर्चा रही, उससे कहीं ज्यादा मोइनुल हक स्टेडियम (Moin-ul-Haq Stadium) अपनी बदहाली और बदइंतजामी के लिए सुर्खियों में रहा. पटना के इसे स्टेडियम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. स्टेडियम में न तो बैठने की व्यवस्था है और न ही साफ-सफाई. स्कोर बोर्ड जर्जर हो चुका है. स्टैंड्स में कचरे का अंबार लगा है. बताया जा रहा है कि स्टेडियम में का 45 सालों से रेनोवेशन नहीं हुआ है. स्टेडियम में जगह-जगह खतरे के साइन बोर्ड लगे हैं.

बिहार और मुंबई के बीच रणजी का मुकाबला पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला गया. लेकिन इस मैच के दौरान स्टेडियम की बदहाली भी जगजाहिर हो गई. स्टेडियम में फैंस के बैठने के लिए व्यवस्था नहीं थी. स्टैंड्स में झाड़ियां उगी थी, कूड़े-कचरे का अंबार लगा था. वहीं मैच के दौरान कुछ लोग स्टेडियम में अलाव भी जलाते दिखे. 

(फोटो: क्विंट हिंदी)

स्टेडियम का स्कोर बोर्ड भी जर्जर हालत में पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि स्टेडियम में का 45 सालों से रेनोवेशन नहीं हुआ है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

बिहार के क्रिकेट फैंस को जब पता चला कि अजिक्य रहाणे सहित कई बड़े खिलाड़ी मैच खेलने के लिए पटना पहुंचे हैं. ऐसे में अपने फेवरेट प्लेयर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचे, लेकिन अव्यवस्था की वजह से फैंस को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेडियम में लचर व्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश भी है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

क्विंट से बात करते हुए लोगों ने कहा कि स्टेडियम की हालत बहुत खराब है. हम लोगों को काफी बुरा लग रहा है. ऐसे में बड़े खिलाड़ी यहां खेलने आएं हैं, लेकिन ऐसी अवस्था देखकर बिहार की इमेज खराब होगी. कम से कम बिहार सरकार को कुछ साफ सफाई करवानी चाहिए थी. यह बिहार का एकमात्र क्रिकेट स्टेडियम है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पटना में स्थित इस स्टेडियम का नाम राजेंद्र नगर था, लेकिन 1970 में इस का नाम बिहार के मोइनुल हक के नाम पर रखा गया.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

स्टेडियम की बदहाली को लेकर जब क्विंट हिंदी ने  BCA के GM सुनील कुमार सिंह ने बात की तो उन्होंने कहा, "हमें बीसीसीआई ने मान्यता दी है तब से हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. जहां तक बात स्टेडियम की है तो इस की जिम्मेदारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की नहीं है. ये बिहार सरकार के अधीन है. हमें सिर्फ ग्राउंड दिया जाता है, मैच के लिए. जिसे हमने काफी अच्छे से तैयार किया है."

(फोटो: क्विंट हिंदी)

क्विंट हिंदी ने इस बारे में जब बिहार सरकार में खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय से बात की तो उन्होंने कहा, "सरकार ने इस स्टेडियम को तोड़ने के आदेश दिए हैं. पीडीआर निकल चुका है. उसकी एक प्रकिया होती है. सर्वे का काम हो रहा है. आप सुन रहे होंगे कि मोइनुल हक का निर्माण करवाया जा रहा है. डीपीआर बन चुका है और उस पर काम भी हो रहा है. हम लोग इसके पुनः र्निर्माण के काम में लगे हुए हैं."

(फोटो: क्विंट हिंदी)

खेल मंत्री का यह भी कहना था कि मुंबई के खिलाड़ी यहां की व्यवस्था से काफी प्रभावित नजर आए और संतुष्ट दिखे हैं. 

(फोटो: क्विंट हिंदी)

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव और 1936 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संस्थापक मोइनुल हक के नाम पर बने इस स्टेडियम में अब एक अरसे बाद रणजी ट्राफी के एलीट ग्रुप का एक मैच हुआ है. लेकिन स्टेडियम की बदहाली को लेकर फैंस काफी नाराज दिखे.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT