ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने भारत को 6 विकेट से हराया, T20 सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs AUS: भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का लक्ष्य दिया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई (Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले (INDW vs AUSW) में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया दिया है. इसके साथ ही कंगारू टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार, 9 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को पहले बैटिंग का न्योता दिया. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली. वहीं स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने 23-23 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किम गार्थ, सदरलैंड और वेयरहैम ने 2-2 विकेट झटके.

131 के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कंगारू टीम की तरफ से एलिसे पेरी ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं इंडियन टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट झटके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×