(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने भारत को 6 विकेट से हराया, T20 सीरीज 1-1 से बराबर
IND vs AUS: भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का लक्ष्य दिया था.
मुंबई (Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले (INDW vs AUSW) में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया दिया है. इसके साथ ही कंगारू टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार, 9 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को पहले बैटिंग का न्योता दिया. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली. वहीं स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने 23-23 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किम गार्थ, सदरलैंड और वेयरहैम ने 2-2 विकेट झटके.
131 के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कंगारू टीम की तरफ से एलिसे पेरी ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं इंडियन टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट झटके.