उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अस्थियां 19 अक्टूबर को प्रयागराज के संगम में विसर्जित कर दी गईं. इस मौके पर प्रयागराज में मुलायम सिंह परिवार का पूरा कुनबा मौजूद रहा.

परिवार के सभी लोग एक साथ मिलकर संगम पहुंचे और वहां विधि विधान से मुलायम सिंह की मोक्ष की कामना के लिए पूजा अर्चना कर संगम में अस्थियां विसर्जित कर दीं. तस्वीरों में देखिए मुलायम सिंह यादव का अस्थि विसर्जन.

कुछ दिन पहले चाचा शिवपाल ने प्रयागराज में अखिलेश से अपना रास्ता इतर बताया था.लेकिन आज संगम स्थित जेटी पर जब अखिलेश यादव अपने पिता की अस्थियों का कलश लेकर पहुंचे तो शिवपाल अगुआ की तरह काम कर रहे थे.

(फोटो- एसपी/ट्विटर)

शिवपाल यादव ने लेटे हनुमान जी के महंत बलबीर गिरी से अखिलेश का परिचय कराया और फिर साथ में संगम तट पर गए.

(फोटो- एसपी/ट्विटर)

प्रशासन ने मुलायम सिंह की अस्थियां विसर्जित करने के लिए सभी इंतजाम किये थे. संगम पर विशेष तौर पर जेटी बनाई गई थी. जहां पर पूरे यादव परिवार ने एकत्र होकर पूजन किया.

(फोटो- एसपी/ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अखिलेश के साथ धर्मेंद्र यादव तथा प्रतीक यादव और कुनबे के अन्य व्यक्ति मौजूद थे.

(फोटो- एसपी/ट्विटर)

आज बड़ी संख्या में संगम तट पर मुलायम सिंह और अखिलेश के चाहने वाले भी प्ले कार्ड लेकर पहुंचे थे. मुलायम सिंह के समर्थन में "जब तक सूरज चांद रहेगा, नेताजी आपका नाम रहेगा" अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा गूंजता रहा.

(फोटो- एसपी/ट्विटर)

अस्थि विसर्जन के दौरान मुलायम सिंह का बड़ा चित्र लगाया गया था. एयरपोर्ट से लेकर संगम तक जगह-जगह मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने लोग पहुंचे थे.

(फोटो- एसपी/ट्विटर)

युवा समाजवादी पार्टी छात्र सभा के नेतृत्व में संगम के किनारे 151 दीप जलाकर एवं प्रवाहित कर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि.

(फोटो- एसपी/)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT