मुंबई में फिर एक बार बारिश आफत बनकर आई है. जिससे भागती-दौड़ती मुंबई की रफ्तार थम सी गई है. इस मानसून मुंबई के लोगों ने कई बार इस आफत की बारिश का सामना किया है. मंगलवार को ही मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. इसके लिए पहले ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, लेकिन अब हालात बिगड़ते देख रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

(फोटो:PTI)
भारी बारिश के बाद लोगों को पानी से भरी सड़कों पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है(फोटो:PTI)
मुंबई में भारी बारिश के चलते इसका असर कई इलाकों में देखने को मिल रहा है(फोटो:PTI)

कई इलाकों में स्कूल बंद

मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव हो चुका है. पानी कई फुट तक जमा हो चुका है. इसके चलते मुंबई, थाणे, कोंकण इलाके में स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. कुछ ट्रेन रूट पर लोकल ट्रेन सर्विस पर असर पड़ा है. रेलवे थोड़ी-थोड़ी देर में इससे जुड़े अपडेट जारी कर रहा है. ट्रेन से आने-जाने वाले लोगों को पानी से भरी सड़कों और प्लेटफॉर्म पर उतरना पड़ रहा है.

मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों और अन्य जगहों पर कई फुट तक जलभराव हो गया है(फोटो:PTI)
(फोटो: क्विंट हिंदी)

सेंट्रल लाइन में ट्रेन सर्विस

1 बजे तक मुंबई की सेंट्रल लोकल लाइन सर्विस CSMT-वडाला-अंधेरी, वाशी-पनवेल, ठाणे-वाशी पनवेल, ठाणे कसारा/करजत/खोपोली स्टेशनों के बीच चल रही है. रेलवे की टीम लगातार बंद रुटों का मुआयना कर रही है. जल्द से जल्द सेवा शुरू करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा कई स्टेशन ऐसे हैं जहां भारी जलभराव हो चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कुछ रेल सर्विस बंद हो गई हैं(फोटो: क्विंट हिंदी)

अगले 24 घंटे आफत भरे

मौसम विभाग ने मुंबई में हो रही भारी बारिश को लेकर कहा कि अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण रहेंगे. उनका कहना है कि बारिश कई घंटों से लगातार हो रही है. लोग तभी घरों से निकलें जब बहुत जरूरी हो. बता दें कि कुछ इलाकों में बारिश इतनी तेज हो रही है कि पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे इलाकों में राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ के जवान पहुंच रहे हैं.

भारी बारिश के बाद लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है(फोटो: क्विंट हिंदी)
बारिश के बाद रेल की पटरियों पर चलते और पानी के बीच लड़खड़ाते लोग(फोटो:PTI)
भारी बारिश और जलभराव के बीच सीवर की सफाई करते कर्मचारी(फोटो:PTI)

मुंबई में रेड अलर्ट जारी होने के बाद अब लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. कई ऐसे इलाके हैं जहां लोग भारी बारिश के चलते फंसे हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT