दुनियाभर में ईद का जश्न है. मंगलवार रात को चांद दिखने के बाद भारत समेत कई देशों में 5 जून को ईद-उल-फितर मनाई गई. इस मौके पर देश-दुनिया की अलग-अलग मस्जिदों पर अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. साथ ही ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन के लिए दुआ मांगी.

(फोटो: PTI)   
नई दिल्ली की जामा मस्जिद में ‘नमाज’ अदा करने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं देते दो मुस्लिम बच्चे(फोटो: PTI)   
ईद-उल-फितर के मौके पर जामा मस्जिद में ‘नमाज’ की अदा करते मुस्लिम(फोटो: PTI)  
मुरादाबाद में ईदगाह पर मुस्लिम श्रद्धालु नमाज अदा करते हुए(फोटो: PTI)  
जम्मू में ‘नमाज’ अदा करते मुस्लिम भक्तों के बीच एक छोटा बच्चा(फोटो: PTI)  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में नमाज के बाद मुस्लिम बच्चों को सेवइयां खिलाते हुए(फोटो: PTI)  
कोलकाता के रेड रोड पर ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज के बाद एक-दूसरे को बधाई देते मुस्लिम (फोटो: PTI)  
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में ईद के मौके पर अपनी हाथ में लगी मेहंदी दिखाती बच्चियां(फोटो: AP)  
रूस के ग्रोज्नी में एक मस्जिद में नमाज अदा करते मुस्लिम लोग(फोटो: AP)  
इंडोनेशिया के जकार्ता में रमजान के आखिरी दिन मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ते हुए(फोटो: PTI)  

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT