Home Photos NAMO Bharat Train को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों के साथ पहला सफर| Photos
NAMO Bharat Train को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों के साथ पहला सफर| Photos
NaMo Bharat Train: पीएम मोदी ने कहा "मैं दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के सभी लोगों को नवरात्रि के पावन पर्व पर मिले, इस उपहार के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं."
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
NAMO Bharat Train: PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी
(फोटो- X)
✕
advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा "इस नई ट्रेन में ड्राइवर से लेकर तमाम कर्मचारी महिलाएं हैं. ये भारत की नारी शक्ति के बढ़ते कदम का प्रतीक है."
पीएम मोदी ने उद्घाटन के दौरान कहा "मैं दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के सभी लोगों को नवरात्रि के पावन पर्व पर मिले इस उपहार के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं."
(फोटो: PTI)
उन्होंने कहा "दिल्ली-मेरठ का ये 80 किमी से ज्यादा का ट्रैक तो बस एक शुरुआत है. पहले फेज में दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के अनेक क्षेत्र नमो भारत ट्रेन से कनेक्ट होने वाले हैं. मैंने राजस्थान बोल दिया तो अब अशोक गहलोत जी की नींद खराब हो जाएगी."
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
पीएम मोदी ने कहा कि नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता के साथ अद्भुत गति भी है. उन्होंने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली पहली रैपिडएक्स ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई, जिसका नाम 'नमो भारत' रखा गया है.
(फोटो: PTI)
उद्घाटन के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
21 अक्टूबर से ये ट्रेन आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी.
(फोटो: PTI)
उन्होंने आगे कहा कि 21वीं सदी का हमारा भारत आज हर सेक्टर में हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिख रहा है. आज का भारत चंद्रयान को चंद्रमा पर उतार कर दुनिया में छाया हुआ है. आज का भारत जी20 का इतना शानदार आयोजन करके दुनिया के लिए आकर्षण का, उत्सुकता और दुनिया का भारत के साथ जुड़ने का नया अवसर बन गया है.
(फोटो: PTI)
RapidX की शुरुआत दुहाई और साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर की दूरी पर चलने के साथ होगी, इसमें कुल पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
रैपिड रेल प्रोजेक्ट दिल्ली से मेरठ तक बन रहा है. इसकी कुल लंबाई 82 किलोमीटर है.