Navratri 2023 Food Options: नवरात्रि नौ रातों का पर्व है और साल में दो बार आता है. एक बार मार्च में और दूसरा सितंबर/अक्टूबर के महीने में. इन 9 दिन हम में से कई 'उपवास' भी करते हैं. इस नौ दिनों के त्यौहार 'नवरात्रि' में जहां लोगों को अपनी श्रद्धा अनुसार पूजा-पाठ करने का अच्छा समय मिलता है वहीं 'उपवास' या व्रत की अवधि में शानदार हेल्दी व्यंजनों का आनंद उठाने का भी मौका मिलता है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि इन 9 दिनों में क्या बनाया और खाया जाए तो हम आपकी परेशानी का हल लाए हैं. यहां आपके लिए 9 हेल्दी नवरात्रि व्यंजनों का विकल्प दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)