Home Photos नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीता सिल्वर, 83.80 मीटर भाला फेंका।Photos
नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीता सिल्वर, 83.80 मीटर भाला फेंका।Photos
Diamond league 2023: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में 83.80 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीता सिल्वर, 83.80 मीटर भाला फेंका
(फोटो:X/@Media_SAI)
✕
advertisement
ओलंपिक और विश्व चैंपियन रहे भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) डायमंड लीग में अपना खिताब बचा नहीं पाए हैं. शनिवार, 16 सितंबर को उन्होंने भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 83.80 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया. इस बार के डायमंड लीग फाइनल्स में चेक गणराज्य के जेकब वाल्देच पहले स्थान पर रहे. ये इस प्रतियोगिता में उनकी तीसरी जीत है. उन्होंने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 84.24 मीटर भाला फेंका था. खेल के पहले ही राउंड में उन्होंने 84.01 मीटर भाला फेंककर दूसरे प्रतियोगियों पर बढ़त बना ली थी.
16 सितंबर को उन्होंने भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 83.80 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया. इस बार के डायमंड लीग फाइनल्स में चेक गणराज्य के जेकब वाल्देच पहले स्थान पर रहे.
जेकब वाल्देच ने बुडापेस्ट में हुए विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था, बाद में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था. साल 2017 और 2018 में वो डायमंड लीग चैंपियन रहे थे.
अमेरिका के यूजीन के हेवॉर्ड फील्ड में हो रहे इस मुकाबले में 25 साल के नीरज चोपड़ा की दो कोशिशें फाउल रहीं. दिन का उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन दूसरी कोशिश में हुआ.
नीरज चोपड़ा का चार राउंड का प्रदर्शन फाउल, 83.80 मीटर, 81.37 मीटर, फाउल, 80.74 और 80.90 मीटर रही. इस सीजन में ये पहली बार है जब उन्होंने 85 मीटर से नीचे भाला फेंका है.
उन्होंने तीसरे स्थान पर डायमंड लीग के फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया था. 2022 में ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल्स में उन्होंने 88.44 मीटर दूर भाला अपने लिए गोल्ड मेडल सुनिश्चित किया था.
बता दें, वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने से पहले नीरज चोपड़ा दोहा में मई में हुए डायमंड लीग में और जून में लुसान में हुए डायमंड लीग में पहले स्थान पर रहे. उनका अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन 89.94 मीटर है.
बुडापेस्ट में 88.17 मीटर भाला फेंककर विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले नीरज भाला फेंक में दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप जीत चुके हैं.