भारत (India) के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ज्यूरिख डायमंड लीग में सिल्वर मेडल (Silver Medal) अपने नाम किया है. विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज बस कुछ सेंटीमीटर से स्वर्ण पदक चूक गए. नीरज ने 85.71 मीटर जेवलिन फेंक कर रजत पदक हासिल की है. वहीं चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने 85.86 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ पहला स्थान हासिल किया.
अंतिम प्रयास में जीता सिल्वर
नीरज के छह प्रयासों में से चार फाउल रहे. इसके बाद इन्होंने अपने अंतिम प्रयास में 85.71 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक हासिल की है. उनके प्रयास कुछ इस प्रकार रहे:
पहला थ्रो: 80.79 मीटर (फाउल)
दूसरा थ्रो: 85.22 मीटर (फाउल)
तीसरा थ्रो: फाउल
चौथा थ्रो: 85.22 मीटर
पांचवा थ्रो: फाउल
उठा थ्रो: 85.71 मीटर
इस तरह से 85.71 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ नीरज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज बस 15 सेंटीमीटर से स्वर्ण पदक से चूक गए.
बता दें कि नीरज ने इस सत्र में चार कंपटीशन खेले हैं. इसमें विश्व चैंपियनशिप के अलावा दोहा, लुसान और ज्यूरिख डायमंड लीग शामिल है.
विश्व चैंपियनशिप के अलावा दोहा और लुसान डायमंड लीग में नीरज ने स्वर्ण जीता है. दोहा डायमंड लीग में नीरज ने 88.67 मीटर दूर भाला फेंका था, जबकि लुसान डायमंड लीग में वह 87.66 मीटर के साथ स्वर्ण पदक विजेता बने थे.
डायमंड लीग का फाइनल कब है?
16 और 17 सितंबर को अमेरिका के यूगेन में डायमंड लीग का फाइनल है. इस लीग में पहले छह स्थान पर रहने वाले जेवलिन थ्रोअर यूगेन में फाइनल खेलेंगे. ऐसे में नीरज ने फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. डायमंड लीग के तीन कंपटीशन के बाद 23 अंक लेकर नीरज तीसरे स्थान पर हैं.
वादलेच पहले और जर्मनी के जूलियन वेबर दूसरे स्थान पर हैं. नीरज ने डायमंड लीग का मोनाको लीग मिस किया था. जबकि वादलेच और वेबर ने डायमंड लीग के चारों कंपटीशन में हिस्सा लिया.
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने बीते साल ज्यूरिख में ही डायमंड लीग का फाइनल जीता था. वहीं बुडापेस्ट में रजत पदक जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस कंपटीशन में भाग नहीं लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)