Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Same-Sex Marriage: एक कदम प्यार की ओर.. नेपाल में रजिस्टर पहली समलैंगिक शादी की तस्वीरें

Same-Sex Marriage: एक कदम प्यार की ओर.. नेपाल में रजिस्टर पहली समलैंगिक शादी की तस्वीरें

Nepal Same Sex Marriage: नेपाल में कानूनी रूप से समलैंगिक जोड़े के शादी करने का ये पहला मामला है.

द क्विंट
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Nepal: नेपाल में रजिस्टर हुई पहली समलैंगिक शादी, बना पहला दक्षिण एशियाई देश</p></div>
i

Nepal: नेपाल में रजिस्टर हुई पहली समलैंगिक शादी, बना पहला दक्षिण एशियाई देश

(फोटो: Accessed By Quint Hindi)

advertisement

नेपाल (Nepal) के सुप्रीम कोर्ट ने जून 2023 में समलैंगिक जोड़ों (Same Sex Marriage) को विवाह की मंजूरी दे दी थी. इस मंजूरी के बाद माया गुरुंग (Maya Gurung) और सुरेंद्र पांडे (Surendra Pandey) ने कानूनी तौर शादी कर ली है. नेपाल में कानूनी रूप से समलैंगिक जोड़े के शादी करने का ये पहला मामला है. इसके साथ ही नेपाल दक्षिण एशिया में समलैंगिक विवाह को रजिस्टर करने वाला पहला देश है. सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें वायरल हैं.

नेपाल के लामजंग जिले में अधिकारियों ने 29 नवंबर को औपचारिक रूप से माया गुरुंग (दाएं) और सुरेंद्र पांडे की शादी  को रजिस्टर किया था.

(Photo: Accessed by The Quint)

नेपाल दक्षिण एशिया में  समलैंगिक विवाह को रजिस्टर करने वाला पहला देश भी बन गया है.

(Photo: Accessed by The Quint)

डोरडी ग्रामीण नगर पालिका मे इस मौके पर जश्न का माहौल था और आधिकारिक तौर पर शादी की रिकॉर्डिंग भी की गई.

(Photo: Accessed by The Quint)

2017 में, कपल ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक मंदिर समारोह में शादी की थी.

(Photo: Accessed by The Quint)

कपल ने पीटीआई से कहा- हमारी शादी नेपाल के थर्ड जेंडर कम्यूनिटी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

(Photo: Accessed by The Quint)

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जोड़े की मुलाकात आठ साल पहले एक रेस्टोरेंट में हुई थी.

(Photo: Accessed by The Quint)

नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने जून, 2023 में समलैंगिक विवाह को नेपाल में वैध घोषित कर दिया था.

(Photo: Accessed by The Quint)

प्रमुख एलजीबीटी कार्यकर्ता और नेपाल के पूर्व विधायक सुनील पंत (बीच में) ने इस "ऐतिहासिक" क्षण को यौन और लैंगिक अल्पसंख्यकों की जीत बताया. उन्होंने द क्विंट से कहा, “यह उनके लिए संयुक्त बैंक खाते खोलने, संपत्ति रखने और संपत्ति हस्तांतरित करने का रास्ता खोलेगा. उन्हें वे सभी लाभ मिलेंगे जो हमारे देश में सामान्य जोड़ों को मिलते हैं,''

(Photo: Accessed by The Quint)

एशिया में नेपाल के अलावा ताइवान ने समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी है.

(फोटो: Facebook/Maya Gurung)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT