Home Photos 'पहला घर', 'लोकतंत्र का मंदिर.. 10 महिला सांसदों ने पुराने संसद को यूं कहा अलविदा
'पहला घर', 'लोकतंत्र का मंदिर.. 10 महिला सांसदों ने पुराने संसद को यूं कहा अलविदा
देश की दस महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन के साथ अपनी यादों, संदेश और अनुभवों को साझा किया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
पहला घर, मंदिर, कविता: महिला सांसदों ने पुराने संसद भवन को लेकर क्या-क्या कहा?
(फोटो: पीटीआई)
✕
advertisement
Parliament: देश की दस महिला संसद सदस्यों (सांसदों) ने पुराने संसद भवन के साथ अपनी यादों, संदेश और अनुभवों को साझा किया. इनमें कई राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं, जिन्होंने पुरानी संसद को लेकर अपनी यादों का नोट लिखा. मंगलवार 19 सितंबर से संसद आधिकारिक तौर पर नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगी.
हरसिमरत कौर बादल
शिरोमणि अकाली दल (SAD) कीं सांसद हरसिमरत कौर बादल ने अपने नोट में अपनी लंबी यात्रा और पुराने संसद भवन की अपनी कई यादों को साझा किया. कौर ने संसद के आर्किटेक्ट और डिजाइन की भी काफी प्रशंसा की.
(फोटो: पीटीआई)
प्रियंका चतुवेर्दी
शिव सेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद की इमारत के आर्किटेकिट और डिजाइन पर आश्चर्य व्यक्त करने के अलावा, संसद की दीवारों पर टिप्पणी की जिसने भारत का विशाल इतिहास देखा है.
(फोटो: पीटीआई)
अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) सांसद अनुप्रिया पटेल ने संसद भवन में रखें अपने पहले कदम की यादें ताजा कीं
(फोटो: पीटीआई)
पूनम महाजन
बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने एक कविता के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
(फोटो: पीटीआई)
महुआ मोइत्रा
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पुराने संसद भवन को अपना "पहला घर" बताया और कहा कि "मेरे दिल में इसका हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा."
(फोटो: पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुप्रिया सुले
अपने नोट में, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का उन्हें सत्ता में वोट देने के लिए आभार व्यक्त किया, जिससे उन्हें संसद के पवित्र हॉल में प्रवेश करने का अवसर मिला
(फोटो: पीटीआई)
राम्या हरिदास
कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास ने पुराने संसद भवन को "लोकतंत्र का महल" और "मजबूत निर्णयों का जन्मस्थान" बताया.
(फोटो: पीटीआई)
नवनीत राणा
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने पुराने संसद भवन में बिताए समय को याद करते हुए इसे "लोकतंत्र का मंदिर" बताया.
(फोटो: पीटीआई)
स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संक्षिप्त नोट में लिखा, "शुभकामनाएं (बेस्ट विशेज)!"
(फोटो: पीटीआई)
पीटी उषा
राज्यसभा सांसद और सम्मानित एथलीट पीटी उषा ने अपने नोट में संसद तक की अपनी बेहद अनोखी यात्रा साझा की. उन्होंने याद किया कि कैसे उन्होंने पहली बार 1986 में सियोल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद संसद में कदम रखा था. फिर 2022 में उन्होंने एक सांसद के रूप में संसद में प्रवेश किया, जिससे यह उनके लिए एक बहुत ही खास पल बन गया.