Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नया संसद भवन अंदर से कैसा दिखता है? चमचमाती सीटें और ₹971 करोड़ का खर्च | Photos

नया संसद भवन अंदर से कैसा दिखता है? चमचमाती सीटें और ₹971 करोड़ का खर्च | Photos

New Parliament Images: नया संसद भवन चार मंजिला ऊंचा और 64,500 वर्ग मीटर में फैला है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>नए संसद भवन की शुरुआत: जानें खर्च, अंदर का डिजाइन और सबकुछ | Photos</p></div>
i

नए संसद भवन की शुरुआत: जानें खर्च, अंदर का डिजाइन और सबकुछ | Photos

(फोटो: पीटीआई)

advertisement

28 मई 2023 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पुराने संसद भवन के बगल में स्थित भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन किया था. नए संसद भवन में पहली संसद की पहली बैठक 19 सितंबर को होगी, यानी पुराने संसद भवन को छोड़कर सांसद नए संसद भवन में ही बैठेंगे.

(फोटो: पीटीआई)

नया संसद भवन चार मंजिला ऊंचा और 64,500 वर्ग मीटर में फैला है जो भारत की राजधानी - दिल्ली के केंद्र में स्थित है. नया संसद भवन मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना का एक हिस्सा है.

(फोटो: पीटीआई)

कई दौर की बोली के बाद भारत के नए संसद भवन को डिजाइन करने की जिम्मेदारी अहमदाबाद स्थित कंपनी -  HCP डिजाइन प्लानिंग प्राइवेट लिमिटेड को दी गई. वहीं इस इमारत का निर्माण टाटा समूह ने किया है.

(फोटो: पीटीआई)

नई राज्यसभा इमारत के अंदर का डिजाइन कमल के फूल से प्ररित है जो कि देश का राष्ट्रीय फूल है. 

(फोटो: पीटीआई)

पुरानी लोकसभा की तुलना में नई लोकसभा उसके तीन गुना बड़ी है. वहीं इसके डिजाइन की प्रेरणा राष्ट्रीय पक्षी मोर से ली गई है. 

(फोटो: पीटीआई)

नए संसद भवन के निर्माण में कुल 971 करोड़ रुपये का खर्च आया है. नए संसद भवन के निर्माण में कुल दो साल लगे.

(फोटो: पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सेंट्रल विस्टा परियोजना पर सरकार की अपनी वेबसाइट के अनुसार, नए संसद भवन के निर्माण में 26,045 मीट्रिक टन स्टील, 63,807 मीट्रिक टन सीमेंट और 9,689 मीट्रिक टन फ्लाई ऐश का उपयोग किया गया है.

(फोटो: पीटीआई)

नई लोकसभा में कुल 888 सीटें हैं, वहीं पुरानी लोकसभा में 552 सीटें हैं. नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और पुरानी राज्यसभा में 245 सीटें हैं.

(फोटो: पीटीआई)

इसके अलावा है संसद के जॉइंट सेशन में 1,272 सीटें हैं. साथी ही 1,140 और भी सीटें हैं, पुरानी इमारत में 436 सीटें हैं.  

(फोटो: पीटीआई)

नए संसद भवन के प्रांगण में हरियाली का विशेष ध्यान रखते हुए 4 हजार से अधिक पेड़ लगाए गए हैं जो यहां आने वाले लोगों के लिए विशेष आकर्षण होंगे.

(फोटो: पीटीआई)

नए भवन में कार्यालय नवीनतम संचार प्रौद्योगिकी से लैस हैं. जिससे भविष्य में कार्यो को करने में आसानी होगी.

(फोटो: पीटीआई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT