Home Photos केरल में Nipah Virus के 4 मामलों की पुष्टि, इन लक्षणों पर ध्यान दें|Photos
केरल में Nipah Virus के 4 मामलों की पुष्टि, इन लक्षणों पर ध्यान दें|Photos
Kerala Nipah Virus: निपाह वायरस के लक्षण आमतौर पर संक्रमण के 4 से 14 दिन बाद दिखाई देते हैं.
अश्लेषा ठाकुर
तस्वीरें
Published:
i
Nipah Outbreak In Kerala: निपाह वायरस के लक्षण क्या हैं?
(फोटो:iStock)
✕
advertisement
Nipah Outbreak In Kerala: केरल के कोझिकोड जिले में सप्ताह की शुरुआत में हुई दो मौतों के अलावा निपाह वायरस (NiV) के दो और मामलों की पुष्टि की गई है.
निपाह वायरस एक संक्रामक रोग (communicable disease) है, जिसका मतलब है कि यह इंफेक्टेड जानवरों और लोगों के सीधे संपर्क या उनके शारीरिक तरल पदार्थ या दूषित भोजन के जरिए फैलता है.
निपाह वायरस के लक्षण आमतौर पर संक्रमण के 4 से 14 दिन बाद दिखाई देते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार ये सभी लक्षण इसमें शामिल हैं.
बुखार- निपाह वायरस एक संक्रामक रोग (communicable disease) है. इसमें बुखार मुख्य लक्षणों में से एक है.
(फोटो:iStock)
ड्रॉसिनेस (drowsiness)- निपाह वायरस से इंफेक्टेड होने पर हर समय सुस्ती महसूस होती है.
(फोटो:iStock)
सिरदर्द - निपाह वायरस से संक्रमित होने पर तेज सिरदर्द भी अनुभव किया जाता है.
(फोटो:iStock)
एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन- निपाह वायरस रेस्पिरेटरी फंक्शन पर बुरा असर डाल सकता है जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत महसूस हो सकती है.
(फोटो:iStock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जी मिचलाना- उल्टी या जी मिचलाने की शिकायत भी मरीज अक्सर करते हैं.
(फोटो:iStock)
डिसोरिएंटेशन- निपाह वायरस मरीजों में डिसोरिएंटेशन यानी कन्फ़्यूशन की स्थिति भी पैदा कर सकता है.
(फोटो:iStock)
खांसी- गले में खराश के साथ खांसी भी हो सकती है.
(फोटो:iStock)
बदन दर्द- शरीर में मसल पैन यानी बदन दर्द होना निपाह वायरस के मरीज के लिए परेशानी का कारण बन जाता है.