Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इजरायल में छिड़ी जंग के बीच से निकलकर भारत पहुंची नुसरत भरुचा, चेहरे पर दिखा तनाव

इजरायल में छिड़ी जंग के बीच से निकलकर भारत पहुंची नुसरत भरुचा, चेहरे पर दिखा तनाव

नुसरत भरुचा इजराय से सुरक्षित मुंबई पहुंच चुकी है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>इजरायल में छिड़ि जंग के बीच से निकलकर भारत पहुंची नुसरत भरुचा, चेहरे पर दिखा डर</p></div>
i

इजरायल में छिड़ि जंग के बीच से निकलकर भारत पहुंची नुसरत भरुचा, चेहरे पर दिखा डर

(फोटो- एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) इजरायल और गाजा पट्टी (Israel Palastine War) के बीच चल रही जंग के बीच इजरायल से 8 अक्टूबर को भारत लौटी है. वह सुरक्षित हैं. हालांकि एयरपोर्ट पर वो डरी हुई दिख रही थी और उन्होंने कुछ कहने से भी मना कर दिया.

इजरायल में गाजा पट्टी द्वारा दागे जा रहे रॉकेट के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री इजरायल से 8 अक्टूबर को भारत पहुंचीं.

(फोटो- पीटीआई)

नुसरत भरुचा जब इजरायल में मौजूद थी उस समय इजराय ने स्टेट ऑफ वॉर की घोषणा कर दी थी.

(फोटो- पीटीआई)

नुसरत भरुचा जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो वह डरी हुई दिखाई दे रही थी.

(फोटो- एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

इजरायल से मुंबई पहुंचते ही नुसरत भरुचा को कई मीडिया कर्मियों ने घेर लिया था. लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की.

(फोटो- एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

हालांकि मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच कर नुसरत ने मीडिया वालों से केवल एक ही बात कही, "मुझे थोड़ा वक्त दीजिए."

(फोटो- एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि नुसरत भरुचा इजरायल में एक फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई थीं.

(फोटो- एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

तस्वीरों में साफ साफ नुसरत के चहरे पर डर देखा जा सकता है. नुसरत एयरपोर्ट पर काफी सहमी हुई दिखाईं दी. 

(फोटो- एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

इजरायल में फिल्म फेस्टिवल 28 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक चला.

(फोटो- एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

जब नुसरत इजरायल में थीं तभी इजरायल और गाजा पट्टी के बीच जंग छिड़ गई.

(फोटो- एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

नुसरत भरुचा को प्यार का पंचनामा और सोनु की टीटु की स्विटी फिल्म के लिए जाना जाता है.

(फोटो- एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT