Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM का बयान, मणिपुर को बचाने की मांग,संजय सिंह के निलंबन पर एकजुट 'INDIA'- Photos

PM का बयान, मणिपुर को बचाने की मांग,संजय सिंह के निलंबन पर एकजुट 'INDIA'- Photos

AAP MP संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "हर रात की एक सुबह होती है. संसद परिसर. बापू की मूर्ति. मणिपुर को न्याय दीजिए."

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>संजय सिंह के समर्थन में विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन</p></div>
i

संजय सिंह के समर्थन में विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन

(फोटो: PTI)

advertisement

AAP सांसद संजय सिंह को राज्यसभा के बचे हुए मानसून सत्र की कार्यवाही से निलंबित करने के बाद विपक्षी दलों ने सोमवार (24 जुलाई) रातभर संसद परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान विपक्षी दलों के सांसद हाथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते नजर आये, जिसमें मणिपुर की स्थिति पर पीएम मोदी से बयान देने की मांग लिखा था.

विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं ने AAP सांसद संजय सिंह को राज्यसभा के पूरे मानसून सत्र से निलंबित करने के विरोध में पार्लियामेंट कैंपस में रात भर विरोध प्रदर्शन किया.

(फोटो: PTI)

PTI को एक वरिष्ठ नेता ने बताया, "सभी पार्टियों ने अपने नेताओं के रोस्टर तैयार कर लिए हैं जो दिन-रात उनका प्रतिनिधित्व करेंगे. नेता बारी-बारी से काम करेंगे. पार्टियों के बीच पूरी एकजुटता है. यह कदम संजय सिंह के निलंबन का विरोध करने के लिए है. यह एक विरोध प्रदर्शन भी है जिसमें प्रधानमंत्री से मणिपुर पर बोलने की मांग की जा रही है, चाहे वह राज्यसभा में हो या लोकसभा में."

(फोटो: PTI)

AAP ने सांसद संदीप पाठक के हवाले से ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी के पास फ्रांस, अमेरिका और पूरी दुनिया का दौरा करने का समय है. लेकिन मणिपुर में हो रही हिंसा पर कोई कार्रवाई करने का समय नहीं है. अगर मोदी जी एक मजबूत नेता हैं तो वह इस तरह क्यों छिप रहे हैं? सदन में आएं और बयान दें, अन्यथा संजय सिंह और पूरे विपक्ष का विरोध जारी रहेगा."

(फोटो: AAP/ट्विटर)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से बयान की मांग करते हुए ट्वीट कर लिखा, "अब समय आ गया है कि पीएम मोदी अपना अहंकार त्यागें और मणिपुर पर देश को विश्वास में लें. पीएम मोदी को बताना चाहिए कि उनकी सरकार स्थिति को सुधारने के लिए क्या कर रही है और मणिपुर में सामान्य स्थिति कब लौटेगी."

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

AAP सांसद संजय सिंह ने मंगलवार, 25 जुलाई को पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर रात भर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा, "हर रात की एक सुबह होती है. संसद परिसर. बापू की मूर्ति. मणिपुर को न्याय दीजिए."

(फोटो: PTI)

सांसद संजय सिंह, कांग्रेस, AAP और TMC सहित नवगठित गठबंधन INDIA के विपक्षी दलों के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर लिखा था, "मणिपुर के लिए INDIA, मणिपुर की महिलाओं को बचाएं, प्रधानमंत्री मणिपुर को लेकर संसद में चुप्पी तोड़ें,नफरत के खिलाफ खड़ा है INDIA. "

(फोटो: PTI)

TMC के प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा कि संजय सिंह को “आश्चर्यजनक रूप से” गलत तरीके से निलंबित किया गया है,” उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, "मणिपुर और राज्य के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए हम सभी एकजुट हैं. हम मांग करते रहेंगे कि पीएम मोदी को थोड़ी भी शर्म महसूस हो और मणिपुर में उनकी पार्टी की सरकार के तहत हो रहे नरसंहार के बारे में बोलें."

(फोटो: AAP/ट्विटर)

मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान AAP सांसद संजय सिंह और अन्य विपक्षी सांसदों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.

(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT