Home Photos मणिपुर पर गतिरोध जारी,PM मोदी के बयान पर अड़ा विपक्ष.. संसद में क्या हुआ?| Photos
मणिपुर पर गतिरोध जारी,PM मोदी के बयान पर अड़ा विपक्ष.. संसद में क्या हुआ?| Photos
Manipur मुद्दे पर हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया | Parliament updates
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
संसद में जारी विपक्ष की PM मोदी की उपस्थिति में मणिपुर पर चर्चा की मांग | Photos
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
संसद (Parliament) में हंगामा जारी है. लोकसभा (Loksabha) और राज्यसभा (Rajyasabha) भारी हंगामे के बीच 1 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्षी सांसदों ने मांग की कि मणिपुर (Manipur) को लेकर चर्चा होनी चाहिए और वो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की उपस्थिति में....तस्वीरों के जरिए जानें संसद में आज क्या-क्या हुआ?
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेता और विपक्षी सांसद, जो हाल ही में मणिपुर का दौरा करने गए थे, उन्होंने संसद में कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी ऑफिस में बैठक की. कांग्रेस ने संसद में मणिपुर पर चर्चा की मांग करते हुए ट्वीट किया कि, "मणिपुर का दौरा करने वाले सांसदों ने आज संसद में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेताओं को वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी."
(फोटो- ट्विटर/कांग्रेस)
दोनों सदनों - लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार, 31 जुलाई को मणिपुर में अशांति को लेकर विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की.
(फोटो- पीटीआई)
सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने चर्चा के लिए पेश किया था. सदन स्थगित होने से पहले इसे लोकसभा में पारित कर दिया गया. यह विधेयक पहले ही राज्यसभा से पारित हो चुका है.
(फोटो- पीटीआई)
राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन ने मणिपुर मुद्दे पर "विस्तृत" चर्चा के लिए मांग की है. उन्होंने ये प्रेस को संबोधित करते हुए बताया.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, जो पारित होने पर केंद्र को दिल्ली में सेवाओं और अधिकारियों की पोस्टिंग पर अधिक नियंत्रण देगा - सोमवार की कार्य सूची में नहीं है.
(फोटो- पीटीआई)
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे संसद नहीं चलने दे रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली अध्यादेश विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो जाएगा. उन्होंने कहा समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि, "हम संसद में दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन वे नहीं कर रहे हैं. विधेयक आज, कल या शायद बाद में पेश किया जा सकता है और दोनों सदनों में पारित किया जाएगा."
(फोटो- पीटीआई)
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा कि हम दोपहर 2 बजे सत्र फिर से शुरू होने पर मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि, "हम चाहते हैं कि मणिपुर पर आज दोपहर दो बजे संसद में चर्चा हो. वे (विपक्ष) सांसदों को दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन वे (विपक्ष) पहले ही सदन के नौ महत्वपूर्ण दिनों को बर्बाद कर चुके हैं."
(फोटो- पीटीआई)
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, सदन में मणिपुर मुद्दे पर एक संक्षिप्त चर्चा की जाएगी, लेकिन विपक्ष ने आपत्ति जताई क्योंकि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की मांग की है. हंगामें के बीच दोनों सदनों को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.