नेपाली शेरपा गाइड ने रविवार को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की 26वीं सफल चढ़ाई की. यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं. एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के इच्छुक विदेशी पर्वतारोहियों के लिए नेपाल ने इस साल रिकॉर्ड 467 परमिट जारी किए हैं. प्रत्येक पर्वतारोही के साथ आमतौर पर कम से कम एक शेरपा गाइड होता है. न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और उनके शेरपा गाइड तेनजिंग नोर्गे ने 1953 में माउंट एवरेस्ट पर पहली बार फतह किया था.

<div class="paragraphs"><p><em>(फोटो- इंस्टाग्राम)</em></p></div>

नेपाल के शेरपा पसांग दावा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर नया रिकॉर्ड बनाया है.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

वे रविवार (14 मई) को माउंट एवरेस्ट पर 26वीं बार चढ़ने वाले दुनिया के दूसरे शख्स बन गए हैं.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

46 वर्षीय पसांग दावा शेरपा 8,849 मीटर (29,032 फीट) की चोटी पर रविवार सुबह करीब 9 बजे पहुंचे और नया रिकॉर्ड बनाया.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

सरकारी पर्यटन अधिकारी बिग्यान कोइराला ने बताया कि इससे पहले कामी रीता शेरपा 26 बार माउंट एवरेस्ट पर पहुंच चुके हैं.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के इच्छुक विदेशी पर्वतारोहियों के लिए नेपाल ने इस साल रिकॉर्ड 467 परमिट जारी किए हैं.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

46 साल की उम्र में पासंग ने 26वीं बार पहाड़ पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

पासंग दावा के साथ यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, हंगरी, चीन और पाकिस्तान से इमेजिन नेपाल के 5 पर्यटक भी माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

ये सभी लोग सीजन में शिखर पर पहुंचने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन गए.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT