Home Photos PCOD Symptoms: एक्सपर्ट बता रहे पीसीओडी के लक्षण, जो आपको पता होने चाहिए
PCOD Symptoms: एक्सपर्ट बता रहे पीसीओडी के लक्षण, जो आपको पता होने चाहिए
PCOD के लक्षण एक महिला से दूसरी में अलग हो सकते हैं. यहां जानिए
अश्लेषा ठाकुर
तस्वीरें
Published:
i
PCOD Symptoms: PCOD आजकल महिलाओं में होने वाली आम परेशानियों में गिनी जाती है.
(फोटो:iStock)
✕
advertisement
PCOD Symptoms In Women: PCOD आजकल महिलाओं में होने वाली आम परेशानियों में गिनी जाती है. इसका मुख्य कारण होता है हार्मोन का असंतुलन (Hormonal Imbalance). जिसकी वजह से होता ये है कि इससे पीड़ित महिला में ओव्यूलेशन की कमी से ओवरी में सिस्ट बनने लगते हैं और शरीर में एण्ड्रोजन (पुरुष हार्मोन) का स्तर बढ़ जाता है.
नोएडा, फोर्टिस हॉस्पिटल में प्रसूति और स्त्री रोग विभाग में सीनियर कंसलटेंट, डॉ. नेहा गुप्ता ने फिट हिंदी से बताया कि पीसीओडी के लक्षण एक महिला से दूसरी में अलग हो सकते हैं.