Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PCOD Symptoms: एक्सपर्ट बता रहे पीसीओडी के लक्षण, जो आपको पता होने चाहिए

PCOD Symptoms: एक्सपर्ट बता रहे पीसीओडी के लक्षण, जो आपको पता होने चाहिए

PCOD के लक्षण एक महिला से दूसरी में अलग हो सकते हैं. यहां जानिए

अश्लेषा ठाकुर
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>PCOD Symptoms:&nbsp;</strong>PCOD आजकल महिलाओं में होने वाली आम परेशानियों में गिनी जाती है.</p></div>
i

PCOD Symptoms: PCOD आजकल महिलाओं में होने वाली आम परेशानियों में गिनी जाती है.

(फोटो:iStock)

advertisement

PCOD Symptoms In Women: PCOD आजकल महिलाओं में होने वाली आम परेशानियों में गिनी जाती है. इसका मुख्य कारण होता है हार्मोन का असंतुलन (Hormonal Imbalance). जिसकी वजह से होता ये है कि इससे पीड़ित महिला में ओव्यूलेशन की कमी से ओवरी में सिस्ट बनने लगते हैं और शरीर में एण्ड्रोजन (पुरुष हार्मोन) का स्तर बढ़ जाता है.

नोएडा, फोर्टिस हॉस्पिटल में प्रसूति और स्त्री रोग विभाग में सीनियर कंसलटेंट, डॉ. नेहा गुप्ता ने फिट हिंदी से बताया कि पीसीओडी के लक्षण एक महिला से दूसरी में अलग हो सकते हैं.

एक्सपर्ट ने उन आम लक्षणों के बारे में बताया है, जो पीसीओडी (PCOD) से ग्रस्त महिलाओं में देखने को मिलते हैं.

अनियमित मासिक चक्र या पीरियड्स का न होना.

(फोटो:iStock)

लगातार मुंहासों से चेहरा भरे रहना या ऑयली स्किन होना. 

(फोटो:iStock)

चेहरे, छाती, पीठ या पेट पर बालों का बहुत अधिक बढ़ना (हिर्सुटिज्म).

(फोटो:iStock)

बालों का पतला होना या बालों का बहुत अधिक झड़ना.

(फोटो:iStock)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वजन बढ़ना या वजन कम करने में कठिनाई होना.

(फोटो:iStock)

इनफर्टिलिटी की समस्या सामने आना या गर्भधारण करने में कठिनाई होना.

(फोटो:iStock)

डिप्रेशन या मूड स्विंग का लगातार बने रहना.

(फोटो:iStock)

इंसुलिन प्रतिरोध या प्री डायबिटीज से ग्रस्त होना.

(फोटो:iStock)

गर्दन, कमर या बगल (underarms) जैसे कुछ क्षेत्रों में स्किन का काला पड़ना.

(फोटो:iStock)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT