<div class="paragraphs"><p>(फोटो: ट्विटर/@BJP4MP)</p></div>

मंगलवार, 27 जून को मध्य प्रदेश के भोपाल में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला किया और समान नागरिक संहिता की वकालत की. मोदी ने कहा, “समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है. मित्रों, ये लोग हम पर आरोप लगाते हैं, लेकिन अगर ये सच में मुसलमानों के हितैषी होते तो ज्यादातर परिवार, मेरे मुस्लिम भाई-बहन, शिक्षा में पीछे नहीं होते, रोजगार में पीछे नहीं होत..."

(फोटो: ट्विटर/@BJP4MP)

मध्य प्रदेश के भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए आधिकारिक यात्रा पर, पीएम मोदी ने एक पार्टी कार्यक्रम में भी भाग लिया, जहां उन्होंने बूथ स्तर के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. अपनी बातचीत के दौरान मोदी ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. समान नागरिक संहिता पर पार्टी के फोकस को दोहराते हुए उन्होंने विशेष रूप से पसमांदा मुसलमानों का उल्लेख किया और कहा कि समुदाय को नुकसान हुआ है क्योंकि सशक्त मुसलमानों ने समुदाय को उसके अधिकारों से वंचित कर दिया है.

(फोटो: ट्विटर/@BJP4MP)

इससे पहले, पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर रूट पर संचालित होंगी. इन दोनों के अलावा, तीन और वंदे भारत ट्रेनें, अर्थात् मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को उसी कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाई गई.

(फोटो: पीटीआई)

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, लेकिन खराब मौसम के कारण भोपाल में उनका रोड शो रद्द कर दिया गया.

(फोटो: ट्विटर/@AshwiniVaishnaw)

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित छात्रों के साथ बातचीत भी की.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भोपाल में 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' अभियान में बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "बूथ कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई जानकारी पीएम या सीएम द्वारा लिए गए सफल नीतिगत निर्णयों की कुंजी है."

(फोटो: ट्विटर/@BJP4MP)

उद्घाटन समारोह के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

(फोटो: पीटीआई)

राजनीतिक विशेषज्ञों और स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश में बार-बार दौरा एमपी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पार्टी की गंभीरता की ओर इशारा करता है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पिछले 9 महीनों में मोदी का मध्य प्रदेश का यह पांचवां दौरा है.

(फोटो: ट्विटर/@BJP4MP)

बाद में पीएम मोदी को शहडोल शहर में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम के समापन और वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन समारोह में शामिल होना था. हालांकि, खराब मौसम और बारिश के पूर्वानुमान के कारण दौरा रद्द कर दिया गया.

(फोटो: ट्विटर/@BJP4MP)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT