Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"10 गर्भगृह-सभी देव होंगे विराजमान"-PM मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास। Photos

"10 गर्भगृह-सभी देव होंगे विराजमान"-PM मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास। Photos

पीएम मोदी ने आधारशिला रखने के बाद कहा- "कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा."

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>"10 गर्भगृह-सभी देव होंगे विराजमान"-PM मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास। Photos</p></div>
i

"10 गर्भगृह-सभी देव होंगे विराजमान"-PM मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास। Photos

फोटो: 

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम मंदिर (Kalki Dham UP) की आधारशिला रखी. शिलान्यास समारोह के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे. हाल ही में कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है. पीएम मोदी ने शिलान्यास के बाद कहा- "मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा."

पीएम मोदी ने कहा- "आज यूपी की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है. आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है. अभी आप सभी की उपस्थिति में मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है. मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा."

(फोटो: PTI)

उन्होंने आगे कहा-कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर चले गए हैं. आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उनको भी संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे.  कल्कि कालचक्र के परिवर्तन के प्रणेता भी हैं, और प्रेरणा स्रोत भी हैं.

(फोटो: PTI)

पीएम मोदी ने मंदिर के एक मॉडल का भी अनावरण किया. सीएम योगी ने पीएम मोदी को भगवान कल्कि की प्रतिमा भेंट की.

(फोटो: Twitter/ @BJP4India)


पीएम मोदी के साथ पूजा वेदी पर सीएम योगी और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी बैठे.

(फोटो: Twitter/ @BJP4India)

शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा "कई एकड़ में फैला ये विशाल धाम कई मायनों में विशिष्ट होने वाला है. ये ऐसा मंदिर होगा, जिसमें 10 गर्भगृह होंगे और भगवान के सभी 10 अवतारों को विराजमान किया जाएगा."

(फोटो: Twitter/ @BJP4India)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने आगे कहा- इसी कालखंड में हमने विश्वनाथ धाम को निखरते देखा है. इसी कालखंड में हम काशी का कायाकल्प देख रहे हैं. इसी दौर में महाकाल के महालोक की महिमा हमने देखी है. हमने सोमनाथ का विकास देखा है, केदार घाटी का पुनर्निर्माण देखा है. हम विकास भी, विरासत भी के मंत्र को आत्मसात करते हुए चल रहे हैं.

(वीडियो स्क्रीनशॉट)

उन्होंने कहा- पिछले महीने ही, देश ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार को पूरा होते देखा है. रामलला के विराजमान होने का वो अलौकिक अनुभव, वो दिव्य अनुभूति अब भी हमें भावुक कर जाती है. इसी बीच हम देश से सैकड़ों किमी दूर अरब की धरती पर, अबू धाबी में पहले विराट मंदिर के लोकार्पण के साक्षी भी बने…"

(फोटो: Twitter/ @BJP4India)

शिलान्यास से पहले बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "लाखों   श्रद्धालु यहां मौजूद होंगे, दुनिया कल्कि धाम से पीएम मोदी को सुनने का इंतजार कर रही है. यह हमारे देश और 'सनातन धर्म' के लिए गर्व का क्षण है... पीएम मोदी आज यहां श्री कल्कि धाम का शिलान्यास करने आ रहे हैं..."

पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 14,500 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

(फोटो: Twitter/ @BJP4India)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT