Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंदिर, तीसरा कार्यकाल और गारंटी: UAE में क्या बोले PM मोदी? किन मुद्दों पर हुई संधि? Photos

मंदिर, तीसरा कार्यकाल और गारंटी: UAE में क्या बोले PM मोदी? किन मुद्दों पर हुई संधि? Photos

PM मोदी ने 'अहलान मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "हर धड़कन कह रही भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद"

नसीम अख्तर
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>UAE में क्या बोले PM मोदी? किन मुद्दों पर हुई संधि?</p></div>
i

UAE में क्या बोले PM मोदी? किन मुद्दों पर हुई संधि?

(Photo- MEA/ X)

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार, 13 दिसंबर को राजधानी अबुधाबी पहुंचे. UAE पहुंचने पर पीएम मोदी को राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले लगाकर स्वागत किया. राष्ट्रपति के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने UAE में 'अहलान मोदी' (हैलो मोदी) कार्यक्रम में 65 हजार भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा, 21 वीं सदी में भारत और UAE की रिश्ता नई ऊंचाइयों को छू रहा है. आज यूएई भारत की तीसरा बड़ा ट्रेड पार्टनर है. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी भारत यूएई के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं.

इससे पहले दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश, समेत कई अन्य मुद्दों पर हस्ताक्षर हुए.

तस्वीरों के जरिए जानें 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में PM मोदी ने क्या- क्या कहा और दोनों देशों के बीच और किन- किन मुद्दों पर चर्चा हुई.

पीएम मोदी ने UAE में 'अहलान मोदी' (हैलो मोदी) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''आज अबू धाबी में आपने एक नया इतिहास रचा है. आप यूएई के कोने-कोने से और भारत के अलग-अलग राज्यों से यहां आए हैं लेकिन सभी के दिल जुड़े हुए हैं. इस ऐतिहासिक स्टेडियम में हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज कहती है. भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद.''

(Photo- MEA/ X)

पीएम मोदी ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि UAE ने मुझे अपने सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ जाएद' से सम्मानित किया है. ये सम्मान भी सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि करोड़ों भारतीयों का सम्मान है. आप सभी का सम्मान है.

(Photo- MEA/ X)

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे हर भारतीय के सामर्थ्य पर इतना ज्यादा भरोसा है कि इसी भरोसे के दम पर मोदी ने एक गारंटी भी दी है. मोदी ने अपने तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी दी है. और मोदी की गारंटी यानी...गारंटी पूरा होने की गारंटी.

(Photo- MEA/ X)

पीएम मोदी ने कहा, जब साल 2015 में उनके सामने आप सब की ओर से यहां अबू धाबी में मंदिर का प्रस्ताव रखा तो वो तुरंत एक पल भी गंवाए बिना उन्होंने हां कर दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस जमीन पर लकीर खींच लेंगे मैं दे दूंगा. अब अबू धाबी में इस भव्य-दिव्य मंदिर के लोकार्पण का समय आ गया है.

फोटो- BJP/ X

पीएम मोदी ने आगे कहा, आज एक-एक भारतीय का लक्ष्य, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है. दुनिया का वो देश जिसकी अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है वो देश हमारा भारत है. हमारा भारत स्मार्ट फोन डेटा कंज्यूम करने में दुनिया में नंबर वन है.

(Photo- MEA/ X)

पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा अधिकारिक यात्रा पर मंगलवार, 13 दिसंबर को अबुधाबी पहुंचे हैं.

फोटो- PTI

UAE राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी को गले लगाकर स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

फोटो- PTI

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, मैं एक सार्थक यात्रा की आशा करता हूं जो भारत और UAE के बीच दोस्ती को और मजबूत करेगी. उन्होंने आगे कहा, भारत- UAE की दोस्ती लगातार मजबूत हो रही है, जिससे हमारे देशों के लोगों को काफी फायदा हो रहा है.

फोटो- PTI

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी और सहयोग के नए क्षेत्रों पर चर्चा हुई. उन्होंने व्यापार और निवेश, डिजिटल बुनियादी ढांचे, फिनटेक, ऊर्जा, संस्कृति आदि मुद्दों पर गहरी चर्चा की. इनके अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे भी शामिल रहे.

फोटो- PTI

पीएम मोदी और UAE के राष्ट्रपति ने UPI भारत और ANI (UAE) के इंटरलिंकिंग समझौते पर हस्ताक्षर किया. जिससे दोनों देशों में लेनदेन की सुविधा मिलेगी.

फोटो- PTI

पीएम मोदी ने UAE के जयवान (JAYWAN) कार्ड के लॉन्च पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को बधाई दी. यह कार्ड डिजिटल रुपे (RUPAY) क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्टैक पर आधारित है. दोनों नेताओं ने इस कार्ड का उपयोग भी किया.

फोटो- PTI

दोनों देशों ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर भी हस्ताक्षर किया. इसके अलावा व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर भी हस्ताक्षर किया गया.

फोटो- PTI

पीएम मोदी ने अबु धाबी में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने कहा, आज अबू धाबी में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी से स्वागत से मैं अविश्वसनीय रूप से सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

फोटो- Narendra Modi/ X

PM मोदी 14 फरवरी को अबू धाबी में UAE के पहले हिंदू मंदिर BAPS मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

फोटो- PTI

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT