Home Photos ITPO Complex: 123 एकड़ में बना प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर कैसा दिखता है? Photos
ITPO Complex: 123 एकड़ में बना प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर कैसा दिखता है? Photos
PM मोदी शाम करीब 6:30 बजे कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
ITPO Complex: कैसा दिखता है प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर? देखें फोटो
(फोटोः क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में लगभग 2700 करोड़ की लागत से बने कन्वेंशन सेंटर (Convention Centre) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार 26 जुलाई को करीब शाम 6:30 बजे उद्घाटन करेंगे. दिल्ली में बने इस कन्वेंशन सेंटर में सितंबर में जी20 नेताओं की बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसी बैठक में जी20 टिकट और स्मारक सिक्का भी लॉन्च किया जाएगा. इसके शानदार एम्फीथिएटर में 3,000 व्यक्तियों की बैठने की सुविधा है.
लगभग 123 एकड़ में बने IECC कॉम्प्लेक्स को भारत के सबसे बड़े MICE (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियाँ) करवाने के लिए विकसित किया गया है. इंडोर आयोजन के लिए IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया के टॉप प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में आता है.
(फोटो- PTI)
IECC परिसर में कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी हॉल, एम्फीथिएटर के साथ-साथ कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी शामिल हैं.
(फोटो- PTI)
कन्वेंशन सेंटर को प्रगाति मेदान के बीच में बनाया गया है. इसका उपयोग बड़ी इंटरनेशनल एक्सजिबिशन, ट्रेड फेयर, कन्वेंशन और बड़े इवेंट को हॉस्ट किया जाएगा.
(फोटो-स्क्रीनग्रेप)
PMO के अनुसार इसके परिसर में एक साथ 7000 लोग आ सकते हैं. जबकी इसके शानदार एम्फीथिएटर में 3,000 लोगों के बैठने की जगह है.
(फोटो-स्क्रीनग्रेप)
कन्वेंशन सेंटर भवन का आर्किटेक्चर डिजाइन भारतीय परंपराओं से प्रेरित है और आधुनिक सुविधाओं और जीवन शैली को अपनाने के साथ-साथ भारत का इतिहास और भारत के आत्मविश्वास और दृढ़ विश्वास को भी दर्शाता है.
(फोटो-स्क्रीनग्रेप)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कन्वेंशन सेंटर का डिजाइन शंख से लिया गया है. कन्वेंशन सेंटर की दिवारों पर भारत की संस्क्रिति को दर्शाने वाले कई चित्र बने है जिनमें सौर ऊर्जा में भारत के प्रयासों को उजागर करने वाली 'सूर्य शक्ति', अंतरिक्ष में हमारी उपलब्धियों का जश्न मनाने वाली 'जीरो टू इसरो', भवन में मौजूद पंच महाभूत - आकाश, वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी शामिल हैं.
(फोटो-स्क्रीनग्रेप)
इसके अलावा, देश के विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न पेंटिंग और जनजातीय कला कन्वेंशन सेंटर की शोभा बढ़ा रही हैं.
(फोटो-स्क्रीनग्रेप)
कन्वेंशन सेंटर का कैम्पस 5G WIFI और 10G इंटरनेट की सुविधा से लेस है. इसके अलावा 16 भाषाओ को समझने वाला स्मार्ट AV सिस्टम बड़ी-बड़ी विडियों स्क्रीन के साथ लगा है.
(फोटो-स्क्रीनग्रेप)
कॉम्प्लेक्स में कुल सात प्रदर्शनी हॉल हैं, प्रदर्शनी हॉल विभिन्न प्रकार के उद्योगों को समायोजित करने और दुनिया भर के उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.