ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: प्रगति मैदान टनल के बाद कश्मीरी गेट के पास कारोबारी से 4.5 लाख की लूट

Delhi Robbery: 24 जून को ऐसे ही प्रगति मैदान सुरंग के अंदर गन प्वाइंट पर एक कारोबारी से 2 लाख रुपये लूट लिये गये थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली में मंगलवार (27 जून) को सबसे व्यस्त कश्मीरी गेट इलाके में दो अज्ञात बाइक सवार हथियारबंद हमलावरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार हथियारबंद लूटरों ने 56 वर्षीय एक व्यवसायी से उसकी स्कूटी समेत लगभग 4.5 लाख रुपये लूट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने क्या कहा?

घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि 27 जून मंगलवार को दोपहर करीब 1:15 बजे, कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में नकदी और एक स्कूटी की लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया.

वहीं एक अन्‍य पुलिस टीम को बिहारी कॉलोनी शाहदरा के निवासी सुनील कुमार जैन के पास भेजा गया.

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कश्मीरी गेट में खोया मंडी से होकर घर जा रहे थे, जब वह वहां रूके तो, स्कूटर पर दो लोग उसके पास आए और पिस्तौल जैसी कोई वस्तु दिखाते हुए पैसे की मांग करने लगे.

पीड़ित ने आगे कहा कि जब यह सब हो रहा था, तो मोटरसाइकिल पर एक अन्य व्यक्ति उसके पास आया और उससे चाबी देने को कहा. उन्‍होंने चाबी दे दी,और अपराधी तेजी से भाग निकले.

डीसीपी ने कहा कि उनके अनुसार स्कूटर में लगभग 4.5 लाख रुपये थे.

आरोपियों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम

अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले को सुलझाने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए स्थानीय उपमंडल और जिले के विशेष कर्मचारियों की कई टीमों को लगाया गया है.

CCTV को खंगाल रही पुलिस

अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीमें इलाके में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ने अपराध को अंजाम देने के बाद कौन सा रास्ता अपनाया था.

कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

यह घटना 24 जून को चार बाइक सवार हमलावरों द्वारा प्रगति मैदान सुरंग के अंदर एक कैश डिलीवरी एजेंट को लूटने के कुछ दिनों बाद हुई है, जिससे एक बार फिर शहर में सुरक्षा और पुलिस की मौजूदगी पर सवाल खड़ा हो गया है.

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×