Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP Chunav: प्रियंका गांधी का शिवराज सरकार पर हमला, कहा 'मामा तो कंस भी था' | Photos

MP Chunav: प्रियंका गांधी का शिवराज सरकार पर हमला, कहा 'मामा तो कंस भी था' | Photos

प्रियंका गांधी ने गुरुवार,9 नवंबर को मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

नसीम अख्तर
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रियंका गांधी का शिवराज सरकार पर हमला,'मामा तो कंस भी था' देखें रैली की Photos</p></div>
i

प्रियंका गांधी का शिवराज सरकार पर हमला,'मामा तो कंस भी था' देखें रैली की Photos

फोटो- Priyanka Gandhi/MP Congress/X

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चुनाव में धार्मिक और ऐतिहासिक पात्रों के सहारे कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर हमले बोल रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार, 9 नवंबर को विंध्य क्षेत्र, सतना के चुनावी जनसभा में तो कंस का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ कहने से कोई मामा नहीं हो जाता, मामा तो कंस भी था. साथ ही प्रियंका सतना में भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंची और कामतानाथ के जयकारे भी लगाए. तस्वीरों में देखें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की चुनावी रैली.

मध्य प्रदेश के चुनाव में धार्मिक और ऐतिहासिक पात्रों के सहारे कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर हमले बोल रहे हैं.

फोटो- Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी ने गुरुवार,9 नवंबर को विंध्य क्षेत्र में चुनावी हुंकार भरी. वे सतना में भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचीं और कामतानाथ के जयकारे भी लगाए.

फोटो- MP Congress/X

कांग्रेस महासचिव ने सतना और रीवा की सभा में कहा कि विंध्य और मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी के कुशासन से ऊब चुकी है. जनता ने मन में ठाना है कि इस बार मामा को हटाना है. सिर्फ कह देने से कोई मामा नहीं हो जाता, रिश्ता तो निभाने से ही बनता है, वरना मामा तो कंस भी था.

फोटो- Priyanka Gandhi/X

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों को याद करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी को जब गोली लगी तो उनके मुंह से 'हे राम' निकला, कांग्रेस महात्मा गांधी के उसूलों पर चलती है.

फोटो- MP Congress/X

प्रियंका गांधी ने बीजेपी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार ने 22 हजार घोषणाएं की हैं, लेकिन 18 साल में 22 घोषणाएं भी पूरी नहीं की है.

फोटो- Priyanka Gandhi/X

प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा,18 सालों से बीजेपी सत्ता में हैं, लेकिन इन्हें चुनाव के दो महीने पहले लाडली बहन याद आई. क्या चुनाव से पहले बहनें समस्याओं में नहीं थी, क्या चुनाव से पहले महिलाओं के जीवन में कठिनाइयां नहीं थी, महंगाई नहीं थी?

फोटो- MP Congress/X

प्रियंका गांधी ने कहा कि हम लाडली बहन योजना से ज्यादा महिलाओं को 1,500 रुपए महीना देने का काम कांग्रेस सरकार आने पर करेंगे. किसानों की धान 2500 रुपए समर्थन मूल्य में खरीदेंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे. पिछले चुनाव में जब आपने कांग्रेस की सरकार को चुना था तो 15 महीने में हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था.

फोटो- MP Congress/X

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रियंका गांधी ने कहा, कांग्रेस की सरकार आने पर पुरानी पेंशन लागू करने का काम करेंगे, कांग्रेस की जब सरकार थी तो कांग्रेस ने सरकारी नौकरियां देने का काम किया, लेकिन बीजेपी की सरकार जब से देश और प्रदेश में बनी है तो सभी सरकारी कंपनियों को, फैक्ट्रियों को बेचने का काम किया जा रहा है, जिससे कि लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है.

फोटो- MP Congress/X

प्रियंका गांधी ने ओबीसी रिजर्वेशन पर बात करते हुए कहा कि जब हमारी सरकार 15 महीने थी तो हमने ओबीसी आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया था, इस बार सरकार आने पर हम फिर से उसे लागू करेंगे.

फोटो- Priyanka Gandhi/X

प्रियंका गांधी ने कहा, कांग्रेस का वादा है कि दो लाख सरकारी पदों को भरने का काम हमारी सरकार करने वाली है. साथ ही सरकारी भर्तियों के फार्म को निशुल्क किया जाएगा. हम 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा देने वाले हैं और यह काम हमारी सरकार राजस्थान में बहुत ही मजबूती से कर रही है.

फोटो- MP Congress/X

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि चित्रकूट में पानी की समस्या बहुत पुरानी है, लेकिन 18 साल की सरकार ने अभी तक इस समस्या को दूर नहीं किया है.

फोटो- MP Congress/X

उन्होंने आगे कहा, जब जनता कहती है कि हम परेशान हैं, किसान कहता है उसे खाद और बीज नहीं मिल रहा है तो शिवराज सिंह चौहान कहते हैं घबराओ नहीं, हम मामा हैं, युवा रोजगार मांगते हैं तो शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि घबराओ नहीं, हम मामा हैं, बहनों को लाडली बहन बनाते हैं, लेकिन बहनें आज मध्य प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं.

फोटो- Priyanka Gandhi/X

प्रियंका गांधी ने कहा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि मैं प्रदेश के लोगों का मामा हूं. आज किसान कर्ज में डूबा हुआ है खाद, बीज, ट्रैक्टर सब कुछ महंगा है, डीजल महंगा है, किसानों के लिए सिंचाई और बिजली की मुश्किलें हैं तो मैं आपसे पूछती हूं मामा आप सभी के लिए कर क्या रहे हैं?

फोटो- Priyanka Gandhi/X

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT