Home Photos राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ के कांकेर में वादा, 'KG से PG तक मुफ्त शिक्षा'| Photos
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ के कांकेर में वादा, 'KG से PG तक मुफ्त शिक्षा'| Photos
राहुल गांधी ने 28 अक्टूबर को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Chhattisgarh Election: कांकेर में PM मोदी-बीजेपी पर जमके बरसे राहुल गांधी | Photos
(क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार, 28 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Elections) पहुंचें. राहुल गांधी ने आज कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया. तस्वीरों में देखिए राहुल गांधी की चुनावी सभा.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, "PM मोदी ने आपसे बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. मैं आपसे झूठे वादे नहीं करूंगा, क्योंकि मैं जो कहता हूं... वो करके दिखाता हूं."
(फोटो- X/congress)
पीएम नरेंद्र मोदी पर OBC कोटा को लेकर हमलावर होते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, "OBC वर्ग को जागरूक होना पड़ेगा, क्योंकि आपको ठगा जा रहा है. हिन्दुस्तान में OBC की आबादी 50% से ज्यादा है, लेकिन हिन्दुस्तान को चलाने में आपको 5% की भागीदारी भी नहीं मिल रही. नरेंद्र मोदी जी, आखिर ऐसा क्यों है?"
(फोटो- X/congress)
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि, "जब हम किसानों का कर्ज माफ करते हैं तो BJP को तकलीफ होती है. मैं BJP के लोगों से कहना चाहता हूं कि हम आपसे पैसा नहीं मांग रहे हैं. मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर देगी, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करेगी."
(फोटो- X/congress)
किसानों की कर्ज माफी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि. "कांग्रेस ने पिछली बार किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था और हमने यह वादा पूरा किया. 19 लाख किसानों का 10 हजार करोड़ रुपया माफ किया गया. हम आपसे फिर यह वादा करते हैं- कांग्रेस सरकार पिछली बार की तरह फिर से छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ करेगी."
(फोटो- X/congress)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी के साथ मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने यहां दावा किया कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी.
(फोटो- X/congress)
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के वादे बताते हुए कहा कि, "छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल-कॉलेजों सहित मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में सभी वर्गों के छात्रों को मुफ्त शिक्षा. तेंदू पत्ता संग्राहक परिवार को साल में 4 हजार रुपए का बोनस दिया जाएगा.
(फोटो- X/congress)
राहुल गांधी ने कहा कि, देश में इस वक्त दो विचारों की लड़ाई है, एक सोच वो जो सिर्फ अपने 2-3 मित्रों को सब कुछ देना चाहती है और एक हमारी सोच जो इस देश के किसानों, आदिवासियों, गरीबों को मजबूत करना चाहती है."
(फोटो- X/congress)
कांकेर में कांग्रेस की रैली में बड़ी तादात में लोग राहुल गांधी और भूपेश बघेल को सुनने पहुंचे.