Home Photos राहुल गांधी ने दिल्ली मेट्रो में किया सफर: लोगों से बात-बच्चों से मुलाकात की तस्वीरें
राहुल गांधी ने दिल्ली मेट्रो में किया सफर: लोगों से बात-बच्चों से मुलाकात की तस्वीरें
दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार साथ रहे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने मतदाताओं से जुड़ने के लिए मेट्रो में सफर किया.
फोटो: राहुल गांधी X
✕
advertisement
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हैं. गुरुवार, 23 मई को उन्होंने दिल्ली मेट्रो में सफर किया. इस दौरान नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया भी उनके साथ रहे. मेट्रो में राहुल ने लोगों से बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना. वो बच्चों के साथ भी मस्ती करते दिखे. राहुल ने यात्रियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. वहीं उन्होंने दिलशाद गार्डन में एक रैली को भी संबोधित किया. बता दें कि दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में चुनाव होने हैं.
राहुल गांधी ने मेट्रो सफर की तस्वीरें शेयर करते हुए X पर लिखा, "मेट्रो यात्रा, दिल्ली के दिलवालों के साथ."
(फोटो: PTI)
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "साथी यात्रियों से मिल कर उनका हाल चाल पूछा - मुझे खुशी होती है यह देख कर कि दिल्ली में मेट्रो बनाने की हमारी पहल जनमानस के यातायात के लिए इतनी सुविधाजनक साबित हुई है."
(फोटो: PTI)
राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेती हुई एक महिला यात्री.
(फोटो: PTI)
राहुल गांधी ने मेट्रो में यात्रियों से उनकी समस्याएं भी जानी. इस दौरान कई लोग इस लम्हे को अपने कैमरे में कैद करते दिखे.
(फोटो: X)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी के यात्री के साथ सेल्फी खिंचवाते हुए.
(फोटो: X)
दिलशाद गार्डन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "BJP-RSS के लोग आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं. लेकिन कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में लिख दिया है- हम आरक्षण से 50% की लिमिट खत्म कर, आरक्षण को 50% से आगे बढ़ाएंगे."
(फोटो: X)
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "BJP कहती है कि वो संविधान को खत्म कर देगी. मैं उनसे कहना चाहता हूं- सपने मत देखिए! आप ये कभी नहीं कर पाएंगे."
(फोटो: इंस्टाग्राम)
लोकसभा चुनाव में नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार टिकट दिया है.